Hindi

Good News! ट्रैफिक चालान खत्म करने की ये है सीक्रेट ट्रिक्स

Hindi

दिल्ली में ट्रैफिक चालान माफ़ कराने का नया तरीका

दिल्ली में ट्रैफिक चालान माफ़ कराने का नया तरीका! लोक अदालत टोकन से बिना कोर्ट गए जुर्माना खत्म करें – जानिए पूरा प्रोसेस, OTP वेरिफिकेशन और अपॉइंटमेंट ट्रिक।

Image credits: Social Media
Hindi

लोक अदालत से ट्रैफिक चालान माफ!

दिल्ली पुलिस और दिल्ली कानूनी सेवा प्राधिकरण ने मिलकर अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत बिना कोर्ट जए लोक अदालत सिस्टमे के जरिए लंबित ट्रैफिक चालान का समाधान कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोक अदालत क्या है और कैसे काम करती है?

लोक अदालत कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत एक लीगल सिस्टम है। इसमें छोटे-मोटे विवादों में दोनों पक्षों की सहमति से फैसले होते हैं और जिन पर अपील की अनुमति नहीं होती।

Image credits: Social Media
Hindi

पोर्टल पर कैसे करें लॉगिन और चेक करें चालान?

traffic.delhipolice.gov.in पर जाएं, वाहन नंबर डालें और कैप्चा भरकर लंबित चालान की जानकारी प्राप्त करें।

Image credits: Social Media
Hindi

मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और OTP वेरिफिकेशन

अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें, OTP से सत्यापन करें और अगले चरण में अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए आगे बढ़ें।

Image credits: Social Media
Hindi

कोर्ट डेट और टाइम स्लॉट का चयन कैसे करें?

लोक अदालत पोर्टल पर उपलब्ध डेट चुनें, कोर्ट कॉम्प्लेक्स और टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें, और अंडरटेकिंग स्वीकार करें।

Image credits: Social Media
Hindi

चालान प्रिंट करें और कोर्ट में कैसे पेश हों?

'प्रिंट' बटन से चालान डाउनलोड करें, निर्धारित डेट पर कोर्ट में जाएं और मौके पर ही ट्रैफिक चालान निपटाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

अपॉइंटमेंट मिस हो जाए तो क्या करें?

अगर डेट छूट गई तो 3 दिन बाद फिर से चालान डाउनलोड कर नई अपॉइंटमेंट बुक करें। वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Image credits: Social Media
Hindi

लोक अदालत सत्र में क्या करना होता है?

निर्धारित डेट और समय पर सेलेक्टेड कोर्ट जाएं। वहां चालान और नोटिस पेश करें। पीठासीन अधिकारी मौके पर ही समाधान प्रदान करता है, जिससे चालान का भुगतान और केस क्लोज किया जा सकता है।

Image credits: Social Media

क्या है जाति जनगणना? जानें हिस्ट्री, राजनीति और आज इसका महत्व

'No More Medicines' - जानिए अमित शाह ने कैसे पाई डायबिटीज से मुक्ति?

क्या 1 मई से खत्म हो रहा है FASTag? जानें सैटेलाइट टोलिंग की हकीकत

जानें भारत के नए CJI BR Gavai की वो बातें जो शायद आप नहीं जानते