Hindi

क्या 1 मई से खत्म हो रहा है FASTag? जानें सैटेलाइट टोलिंग की हकीकत

Hindi

क्या 1 मई से FASTag हो रहा है बंद?

सैटेलाइट टोलिंग सिस्टम को लेकर वायरल हो रही खबरों पर केंद्र की मोदी सरकार ने तोड़ी चुप्पी। जानें, सच क्या है और क्या वाकई बदलने वाला है आपका टोल सिस्टम?

Image credits: iSTOCK
Hindi

मीडिया में क्या दावा हुआ?

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 1 मई 2025 से पूरे देश में FASTag की जगह GPS आधारित सैटेलाइट टोलिंग सिस्टम लागू हो जाएगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

मोदी सरकार का साफ जवाब

सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने स्पष्ट किया कि 1 मई से देशभर में GPS टोल लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मौजूदा FASTag सिस्टम जारी रहेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

क्या है नया ANPR-FASTag बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम?

ये हाइब्रिड टोलिंग सिस्टम 2 तकनीकों से चलता है-

  1. ANPR कैमरे: वाहन की नंबर प्लेट को AI की मदद से स्कैन करते हैं।
  2. FASTag (RFID):  वाहन में लगा RFID टैग आटोमेटिक टोल पेमेंट करता है। 
Image credits: iSTOCK
Hindi

कैसे करेगा काम ये सिस्टम?

वाहन जैसे ही टोल ज़ोन में पहुंचेगा, ANPR कैमरे नंबर प्लेट कैप्चर करेंगे और RFID से जुड़ा फास्टैग टोल शुल्क को बिना रोके अपने आप काट देगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बिना फास्टैग क्या होगा?

अगर वाहन में फास्टैग नहीं है या बैलेंस नहीं है, तो नंबर प्लेट के ज़रिए वाहन मालिक को ई-नोटिस भेजा जाएगा। जरूरत पड़ने पर फाइन भी लगाया जा सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ट्रायल कहां हो रहा है?

नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे चुनिंदा मार्गों पर इसका ट्रायल हो रहा है। अभी तक इस हाइब्रिड सिस्टम को देशभर में लागू करने की कोई योजना नहीं है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

क्यों हो रहा है ये बदलाव?

इस नई प्रणाली का उद्देश्य है:

  1. यातायात में भीड़ को कम करना
  2. टोल प्लाज़ा पर रुकावट खत्म करना
  3. ट्रैवल टाइम को तेज और स्मूद बनाना
Image credits: iSTOCK
Hindi

क्या आपको कुछ करने की ज़रूरत है?

नहीं, फिलहाल देशभर में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा। आपको अपने FASTag वॉलेट को UPI या बैंक अकाउंट से लिंक करके ऑटो-रिचार्ज चालू रखना चाहिए ताकि सफर के दौरान कोई रुकावट न हो।

Image credits: iSTOCK

जानें भारत के नए CJI BR Gavai की वो बातें जो शायद आप नहीं जानते

नाक की नथ ने खोला मर्डर मिस्ट्री का रहस्य, पति ही निकला कातिल!

Yamuna River Cruise: दिल्ली यमुना में क्रूज का मजा जल्द, क्या होगा खास

Delhi CM: रेखा गुप्ता नहीं! तो दिल्ली के मंत्रियों में कौन सबसे अमीर