Hindi

'No More Medicines' - जानिए अमित शाह ने कैसे पाई डायबिटीज से मुक्ति

Hindi

शुगर और ओवर वेट को मात देने के लिए चौकाएगा ये तरीका

सिर्फ 2 घंटे की ये आदत और 6 घंटे की नींद ने बदल दी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ज़िंदगी! जानिए कैसे बिना दवाओं के उन्होंने शुगर और ओवर वेट को मात दी, तरीका चौंकाएगा!

Image credits: Social Media
Hindi

अमित शाह की फिटनेस जर्नी की शुरुआत

कभी एलोपैथिक दवाओं पर निर्भर रहने वाले अमित शाह ने 2019 से जीवनशैली में ऐसा बदलाव किया कि अब वो पूरी तरह दवाओं से मुक्त हो चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2 घंटे व्यायाम, 6 घंटे नींद का मंत्र

 अमित शाह ने युवाओं को सलाह दी कि रोज़ 2 घंटे शारीरिक व्यायाम और 6 घंटे नींद से शरीर और दिमाग दोनों को हेल्दी रखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.5 साल में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

गृह मंत्री ने बताया कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने शुद्ध पानी, संतुलित आहार और नींद की मदद से अपने शरीर को पूरी तरह से बदल डाला।

Image credits: Social Media
Hindi

बिना दवाओं के जी रहे स्वस्थ जीवन

अमित शाह ने बताया कि वे अब किसी एलोपैथिक दवा पर निर्भर नहीं हैं और यह संभव हुआ है उनके फिटनेस डिसिप्लिन के चलते।

Image credits: Social Media
Hindi

ILBS में बोले अमित शाह - अपने शरीर से करें दोस्ती

शाह ने युवाओं से अपील की कि वे तकनीक से नहीं, अपने शरीर और स्वास्थ्य से प्यार करें, क्योंकि यहीं से जीवन की असली ऊर्जा मिलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

कार्टून गैलरी में दिखा शाह का हल्का-फुल्का अंदाज़

ILBS में लगी कार्टून गैलरी में अमित शाह ने बताया कि उन्हें खुद पर बने कार्टून भी पसंद हैं—यानी राजनीति के बाहर भी वो एक ज़िंदादिल इंसान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्वास्थ्य को लेकर सरकार की बड़ी सोच

अमित शाह ने बताया कि 2014 में स्वास्थ्य बजट 37,000 करोड़ था, जो अब 1.27 लाख करोड़ हो चुका है—यानि लोगों की सेहत सर्वोपरि है।

Image credits: Social Media
Hindi

उज्ज्वला, फिट इंडिया और खेलो इंडिया की बात

गृह मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, फिट इंडिया और खेलो इंडिया सीधे नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमित शाह की सीख - खुद की देखभाल भी देशभक्ति है!

शाह ने युवाओं को बताया कि देश सेवा की शुरुआत खुद की सेहत से होती है। जो अपने शरीर को स्वस्थ रखेगा, वही देश के लिए बेहतर काम कर सकेगा।

Image credits: Social Media

क्या 1 मई से खत्म हो रहा है FASTag? जानें सैटेलाइट टोलिंग की हकीकत

जानें भारत के नए CJI BR Gavai की वो बातें जो शायद आप नहीं जानते

नाक की नथ ने खोला मर्डर मिस्ट्री का रहस्य, पति ही निकला कातिल!

Yamuna River Cruise: दिल्ली यमुना में क्रूज का मजा जल्द, क्या होगा खास