कौन हैं तरविंदर सिंह मारवाह?12वीं पास नेता ने सिसोदिया को दी भयानक मात
Delhi Feb 08 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने जीता दिल्ली जंगपुरा सीट
बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को हराकर बड़ी चुनावी जीत दर्ज की। पहले कांग्रेस में रहे मारवाह को इस इलाके में मजबूत सिख समर्थन मिला।
Image credits: Getty
Hindi
तरविंदर सिंह मारवाह कौन हैं?
तरविंदर सिंह मारवाह ने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। 2013 में आप के मनिंदर सिंह धीर से हारने के बाद 2020 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन फिर बीजेपी में आये।
Image credits: Getty
Hindi
सिख समुदाय में मजबूत पकड़
जंगपुरा में सिख मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। तरविंदर सिंह मारवाह को इस समुदाय का बड़ा समर्थन मिला, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हुई।
Image credits: Getty
Hindi
मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सिसोदिया को "बाहरी" करार देते हुए कहा कि जो पटपड़गंज की जनता को छोड़ सकता है, वो जंगपुरा की जनता को भी छोड़ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
तरविंदर सिंह मारवाह का एजुकेशन
मारवाह 12वीं पास हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजीडीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन का पहला साल पूरा किया था।
Image credits: Getty
Hindi
तरविंदर सिंह मारवाह की संपत्ति
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, तरविंदर सिंह मारवाह की कुल संपत्ति 49 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
शीला दीक्षित के करीबी रहे
एक समय में मारवाह कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के खास माने जाते थे और 2008 में मंत्री बनने की रेस में थे, लेकिन अरविंदर सिंह की वजह से मौका नहीं मिला।
Image credits: Getty
Hindi
'शराब नीति' बना बड़ा मुद्दा
मारवाह ने पूरे चुनाव में AAP की शराब नीति और सिसोदिया के कथित घोटाले को बड़ा मुद्दा बनाया, जिससे बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिली।
Image credits: Getty
Hindi
मनीष सिसोदिया की हार और सिख नेता तरविंदर मारवाह की जीत
शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया के सामने BJP के सिख नेता तरविंदर मारवाह ने 'स्थानीय बनाम बाहरी' और 'शिक्षा बनाम शराब घोटाला' बहस में बढ़त बनाई और AAP का पहला बड़ा विकेट गिरा दिया।