Lesbian थी हरियाणा मॉडल Divya Pahuja, संबंध बनाने चाहिए थी Girl
Haryana Apr 12 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
दिव्या पाहुजा हत्याकांड में खुलासा
हरियााणा के गुरुग्राम की मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
लेस्बियन थी दिव्या पाहुजा
दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी होटल मालिक अभिजीत ने बताया कि दिव्या समलैंगिक थी। इसलिए वह एक लड़की और 30 लाख की डिमांड कर रही थी।
Image credits: social media
Hindi
लड़कियों के साथ आता था मजा
दिव्या को लड़कियों के साथ संबंध बनाने में बहुत मजा आता था। इस कारण वह लड़की की डिमांड कर रही थी। वह लड़की और पैसों के लिए अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी।
Image credits: social media
Hindi
अभिजीत ने मारी गोली
अभिजीत ने बताया कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह उनके संबंधों के बारे में सबको बताने की धमकी दे रही थी। इस कारण उसे सिटी पाइंट होटल में गोली मार दी।
Image credits: social media
Hindi
चार्जशीट में हुआ खुलासा
इस बात का खुलासा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट से हुआ। अभिजीत दिव्या को 2014 से जानता था। वह उसके होटल में आती थी, तभी से उनके बीच संबंध थे।
Image credits: social media
Hindi
अभिजीत ने दिये पैसे
अभिजीत ने बताया कि उसने दिव्या को 3.50 लाख रुपए दिये हैं। जिसमें से एक आईफोन और बाकी नकदी है। इसके बाद भी दिव्या 30 लाख और एक लड़की की डिमांड करने लगी थी।