हरियाणा की सबसे चर्चित तस्वीर: नायब सैनी CM-गोलगप्पे खा रहे अनिल विज
Haryana Mar 13 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नई सरकार पर अनिव विज को नहीं खुशी
नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बन गए। पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। लेकिन राज्य के कद्दावर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज लगता है इस बात से खुश नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
विधायक दल की बैठक से निकले विज
बता दें कि जिस वक्त विधायक दल की बैठक मैं नायब सैनी का नाम सीएम के लिए फाइनल हुआ तो अनिल विज इस बात सहमत नहीं हुए। वह मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए।
Image credits: social media
Hindi
चंडीगढ़ से सीधे विज अंबाला पहुंचे
अनिल विज सीएम की शपथ गृहण समारोह में भी नहीं पहुंचे। जिस वक्त शपथ चल रही थी, उस दौरान विज अपने निवास अंबाला में चंपानीपुरी और चाट खाते हुए नजर आए।
Image credits: social media
Hindi
नाराजगी में भी हसंते रहे अनिल विज
अनिल विज सीएम को लेकर नाराज थे, लेकिन गोलगप्पे खाते वक्त वह हंसी-ठिठौली करते दिखे। इतना ही नहीं अपने कार्यक्रताओं से वह मुस्कुराते हुए भी मिलते रहे।
Image credits: social media
Hindi
मनोहर लाल खट्ट्रर ने कही बड़ी बात
वहीं अनिल विज की नाराजगी पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर ने कहा- विज का स्वभाव ही ऐसा है, वह हमारे साथी हैं, मैं उन्हें 1990 ले जानता हूं, कुछ देर के लिए नाराज होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोलगप्पे के बाद आलू की टिक्की भी खाई
गोलगप्पे खाने के बाद विज ने आलू की टिक्की भी खाई। बता दें कि विज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।