Hindi

सावित्री जिंदल से भी अमीर है ये BJP कैंडिडेट,आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

Hindi

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके पास 417 करोड़ रुपये संपत्ति है। जो उन्होंने चुनावी हलफनामे में दी है।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति सावित्री जिंदल से ज्यादा

कैप्टन अभिमन्यु द्वारा चुनावी हलफनामे में बताई गई संपत्ति सावित्री जिंदल से ज्यादा है। जो इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हिसार सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

कैप्टन अभिमन्यु के पास 400 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी

कैप्टन अभिमन्यु के पास 400 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी है। वहीं सावित्री जिंदल ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपये घोषित की है।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से लड़ रहे चुनाव

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

अभिमन्यु की पत्नी के पास कितनी संपत्ति

अभिमन्यु के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी की चल व अचल संपत्ति 369.03 और 47.96 करोड़ रुपये है।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

कैप्टन अभिमन्यु के चुनावी हलफनामे में दिखाई गई नकद धन राशि

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने 1.1 लाख रुपये ही नकद के रूप में चुनावी हलफनामे में दिखाया है।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

कैप्टन अभिमन्यु के पास 251 करोड़ रुपये के बांड

बीजेपी से नारनौंद विधानसभा सीट से उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के पास 251 करोड़ रुपये के बांड, डिबेंचर और शेयरों का ब्योरा है।

Image credits: @CaptAbhimanyu
Hindi

लाखों के सोने के जेवरात की मालिक कैप्टन अभिमन्यु

कैप्टन अभिमन्यु के पास लाखों के सोने के जेवरात है। जिसकी कीमत 21.53 लाख रुपये है।

Image Credits: @CaptAbhimanyu