Hindi

हरियाणा की पहली महिला विधायक-सांसद, जो कई दिग्गजों को चटा चुकीं धूल

Hindi

चर्चा में विनेश फोगाट से कविता दलाल तक

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शोर है। महिला उम्मीदवार विनेश फोगाट से लेकर कविता दलाल तक चर्चा में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कौन है वो लेडी जो हरियाणा में पहली बार विधायक बनी?

Image credits: social media
Hindi

1954 में बनीं हरियाणा की विधायक

हरियाणा में पहली बार विधायक बनने वाली महिला नेता चन्द्रावती देवी हैं। जिन्होंने 1954 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

Image credits: social media
Hindi

पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहीं

चंद्रवती देवी 1964 और 1972 में हरियाणा मंत्री रहीं, साथ ही वह 1990 में पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर रह चुकी हैं। 1977 से 1979 तक ये भिवानी से लोकसभा सदस्य भी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल को हराया

1928 में हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव डालावास में जन्मी चंद्रवती कई राजनीतिक दिग्गजों को हरा चुकी हैं। जिसमें हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल का नाम शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

हाईकोर्ट की पहली महिला अधिवक्ता भी

चंद्रवती का नवंबर 2020 में निधन हो गया। बता दें कि वह  हरियाणा की पहली महिला विधायक के साथ ही हाईकोर्ट की पहली महिला अधिवक्ता भी रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंदिरा गांधी भी इनसे थीं प्रभावित

चंद्रवती देवी आज नहीं रहीं लेकिन उनकी चर्चा आज तक हरियाणा की राजनीति में होती है। इंदिरा गांधी भी उनसे प्रभावित थीं, क्योंकि उन्होंने उनके रक्षा मंत्री बंसीलाल को मात दी थी।

Image credits: social media

चूल्हा-चौका, रिंग के बाद अब चुनाव : छा गई सलवार-सूट वाली प्रत्याशी

लाखों छापते हैं 10 हरियाणवी सिंगर-डांसर्स, विदेशों में भी खूब डिमांड

हरियाणा की 10 शानदार जगहें: घूमने के लिए हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

CM योगी को गुरु मानने वाला शख्स कांग्रेस में होगा शामिला! देखें Photo