हरियाणा चुनाव 2024 को लेकर BJP में पहले से ही काफी हलचल मची हई है। इसी बीच पार्टी को एक और झटका लगने वाला है। क्योंकि, फेमस भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कन्हैया मित्तल पंचकूला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इस फैसले से वो नाराज हैं।
बीजेपी कन्हैया मित्तल की जगह पंचकूला सीट से ज्ञानचंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटलें तेज हो गई हैं।
कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो में कहा है कि उनका मन कांग्रेस में शामिल होने का कर कर रहा है।
कन्हैया मित्तल ने कहा है कि BJP से मेरा मतभेद नहीं है। पंचकूला से टिकट न मिलने पर मैं कांग्रेस नहीं ज्वाइन कर रहा। हालांकि, कांग्रेस जॉइन करने की जानकारी जल्द शेयर करूंगा
चंडीगढ़ के रहने वाले कन्हैया मित्तल खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाते हैं।
कन्हैया मित्तल यूपी के सीएम योगी अदित्यानाथ को अपना गुरू मानते हैं। उनकी वो काफी तारीफ भी करते हैं।