Hindi

गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा

BJP उम्मीदवार और गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा के लिए राजनीति नई नहीं है। वो  भूपेंद्र हुड्डा की सीट सांपला-किलोई से उम्मीदवार चुने जाने के बाद से काफी चर्चा में हैं।

Hindi

मंजू हुड्डा ने साल 2022 में रोहतक जिला परिषद में हासिल की जीत

साल 2022 में रोहतक जिला परिषद के चुनाव में मंजू हुड्डा को सर्वसम्मति से चेयरमैन निर्वाचित किया गया था।

Image credits: @official_manju_hooda
Hindi

चेयरमैन बनने के बाद मंजू हुड्डा बीजेपी में शामिल हो गई थी

चेयरमैन बनने के बाद मंजू हुड्डा बीजेपी में शामिल हो गई थी। इसके बाद वो अपने गैंगस्टर पति राजेश के साथ मंदिर भी पहुंची थी।

Image credits: @official_manju_hooda
Hindi

मंजू हुड्डा के गैंगस्टर पति राजेश सरकारी पर दर्जनों केस दर्ज

मंजू हुड्डा रोहतक के नामी गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी है, जिसके ऊपर दर्जनों केस दर्ज है। इसमें मर्डर, अपहरण और लूटपाट शामिल है।

Image credits: @official_manju_hooda
Hindi

हरियाणा, यूपी और राजस्थान में राजेश सरकारी के खिलाफ केस दर्ज

गैंगस्टर राजेश सरकारी के खिलाफ हरियाणा, यूपी और राजस्थान में केस दर्ज हैं।

Image credits: @official_manju_hooda
Hindi

22 साल जेल में बिता चुका है राजेश सरकारी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश सरकारी अभी तक करीब 22 साल जेल में बिता चुका है।

Image credits: @official_manju_hooda
Hindi

मंजू हुड्डा के पिता रह चुके हैं डीएसपी

बता दें कि मंजू हुड्डा खुद गुरुग्राम के एक पुलिस वाले परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता प्रदीप यादव पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं।

Image credits: @official_manju_hooda
Hindi

बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने पर बोली मंजू हुड्डा

बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने पर मंजू हुड्डा से पति को लेकर पूछे गए एक सवाल में कहा कि उनके पति का पहले कुछ भी अतीत रहा हो। लेकिन 10 साल से वो समाज के लिए काम कर रहे हैं।

Image Credits: @official_manju_hooda