BJP उम्मीदवार और गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा के लिए राजनीति नई नहीं है। वो भूपेंद्र हुड्डा की सीट सांपला-किलोई से उम्मीदवार चुने जाने के बाद से काफी चर्चा में हैं।
साल 2022 में रोहतक जिला परिषद के चुनाव में मंजू हुड्डा को सर्वसम्मति से चेयरमैन निर्वाचित किया गया था।
चेयरमैन बनने के बाद मंजू हुड्डा बीजेपी में शामिल हो गई थी। इसके बाद वो अपने गैंगस्टर पति राजेश के साथ मंदिर भी पहुंची थी।
मंजू हुड्डा रोहतक के नामी गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी है, जिसके ऊपर दर्जनों केस दर्ज है। इसमें मर्डर, अपहरण और लूटपाट शामिल है।
गैंगस्टर राजेश सरकारी के खिलाफ हरियाणा, यूपी और राजस्थान में केस दर्ज हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश सरकारी अभी तक करीब 22 साल जेल में बिता चुका है।
बता दें कि मंजू हुड्डा खुद गुरुग्राम के एक पुलिस वाले परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता प्रदीप यादव पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं।
बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने पर मंजू हुड्डा से पति को लेकर पूछे गए एक सवाल में कहा कि उनके पति का पहले कुछ भी अतीत रहा हो। लेकिन 10 साल से वो समाज के लिए काम कर रहे हैं।