Hindi

दो गधों के साथ गलियों में घूमें

हरियाणा के पूर्व IAS और फरीदाबाद के पूर्व DC प्रवीण कुमार ने दो गधों के साथ गलियों में घूमकर सबको चौंका दिया।

Hindi

मानसिकता में सुधार लाना मकसद

पूर्व IAS अधिकारी प्रवीण कुमार ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो मानसिकता में सुधार लाने का मैसेज देना चाहते हैं। फैसले पर पूर्व अधिकारी ने कहा कि लोग असली जीने का तरीका भूल रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

गधे के साथ घूमने वाले काम

फरीदाबाद के पूर्व जिला उपायुक्त प्रवीण कुमार के गधे के साथ घूमने वाले काम से लोगों मे कितना बदलाव आता है। ये देखना पड़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

2001 बैच के हरियाणा कैडर से IAS

डॉ. प्रवीण कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IAS है। वो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते थे। रिटायर होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए  सड़कों पर उतरे।

Image credits: social media
Hindi

गधा एक मजबूत और सहनशील जानवर

गधा एक मजबूत और सहनशील जानवर है जो कम भोजन और पानी पर जीवित रह सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कठिन परिस्थितियों में काम करते है गधे

गधे को अक्सर कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि खेतों में काम करना या सामान ढोना।

Image credits: FREEPIK

इस बिजनेसमैन ने दिलाया घर-घर तिरंगा का अधिकार, पहराया सबसे ऊंचा झंडा

क्या हैं जेल से रेपिस्ट-किलर के बाहर आने के नियम, राम रहीम-आसाराम छूटे

मनु और नीरज पहली ही मुलकात में शर्माते दिखे, शादी के बन रहे 4 कनेक्शन?

जो विनेश फोगाट नहीं कर सकीं वो अमन ने किया, रातभर में घटाया 4 KG वजन