Hindi

जो विनेश फोगाट नहीं कर सकीं वो अमन ने किया, रातभर में घटाया 4 KG वजन

Hindi

21 साल की उम्र में अमन ने रचा इतिहास

पेरिस ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाले 21 साल के पहलवान अमन सहरावत के संघर्ष को हर कोई सलाम कर रहा है। क्योंकि उन्होंने इस पदक को जीतने से एक रात पहले रातभर पसीना बहाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जो फोगाट के साथ हुआ वो अमन नहीं चाहते थे

बता दें कि विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन के चलते अयोग्य कर दिया था। अमन सहरावत नहीं चाहते थे, उनके साथ ऐसा हो, क्योंकि उनका भी 4 किलोग्राम वजन ज्यादा हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

57 KG से 61 हो गया था अमन का वजन

दरअसल, सेमिफाइनल हारने के बाद अमन को ब्रांज मेडल के लिए 57 किलोग्राम कैटेगिरी के लिए मुकाबला करना था। लेकिन एक रात पहले उनका वजन 61.5 किलोग्राम हो गया था।

Image credits: X
Hindi

रातभर मेहनत करते रहे अमन सहरावत

अमन ने क्वालिफाई करने के लिए रातभर मेहनत की। उन्होंने ज‍िम में जॉग‍िंग की, विंडचीटर जैकेट पहनी, तब कहीं जाकर उनका वजन 4.5 किलोग्राम कम हुआ।

Image credits: social media
Hindi

नींबू-शहद के साथ गुनगुना पानी पीते अमन

अमन ने कहा कि वजन कम करने के लिए हम पूरी रात नहीं सोए, हर घंटे वेट नापते रहे। बीच-बीच में कोच नींबू और शहद के साथ गुनगुना पानी देते रहते थे। तब कहीं जाकर वह मुकाबले में पहुंच सके।

Image credits: Instagram
Hindi

अमन सहरावत ने लिया चैलेंज

अमन ने बात करते हुए कहा- एक रात में वेट कम करना बड़ी चुनौती थी। अगर वजन कम नहीं होता वह भी बाहर हो जाते। उन्होंने चैलेंज लिया ताकि ब्रॉन्ज मेडल जीत सकें।

Image Credits: Instagram