भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बने अमन सहरावत, जानिए जीत की कहानी
Haryana Aug 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:GOOGLE
Hindi
अमन सहरावत ओलिंपिक मेडलिस्ट
21 साल के भारतीय पहलवान अमन सहरावत ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल ब्रॉन्ज पदक दिलाया है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
अमन सहरावत ने डरियन टोई क्रूज को हराया
अमन ने शुक्रवार को फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
बने इकलौते भारतीय पुरुष पहलवान
21 साल की उम्र में अमन रेसलिंग पेरिस ओलिंपिक में यह पदक जीतने वाले इकलौते भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं। अब उनकी गिनती भारत के स्टार खिलाड़ी होने लगी है।
Image credits: social media
Hindi
अमन की जिंदगी संघर्षों से भरी हुई
अमन की जिंदगी संघर्षों से भरी हुई है। उन्होंने 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। मां की मौत हार्ट अटैक से हुआ था तो वहीं पिता भी बीमारी से पीड़ित थे।
Image credits: GOOGLE
Hindi
छोटे से गांव भिड़होड जन्में अमन सहरावत
झज्जर जिले के छोटे से गांव भिड़होड में रहने वाले अमन सहरावत को उनकी मौसी ने अपने बच्चे की तरह पाला है। अमन का मन पढाई से ज्यादा खेलकूद में लगता था।
Image credits: GOOGLE
Hindi
बचपने के शौक के बनाया करियर
अमन बचपन में चचेरे भाई के साथ अखाड़े में दांव-पेंच लड़ाते थे। पहले जिला लेवल और स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेकर कई मेडल जीते तो उन्होंने कुश्ती को अपना करियर बना लिया।
Image credits: GOOGLE
Hindi
अमन ने कई चैंपियनशिप में जीते मेडल
अमन ने एशियन गेम्स में ब्रांज मेडल जीता है तो वहीं सीनियर एशियन चैंपियनशिव में गोल्ड और यू-23 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड भी स्वर्ण पदक विजेता हैं।