Hindi

विनेश फोगाट की शादी से ज्यादा रही सगाई की चर्चा, खास जगह पहनाई थी रिंग

Hindi

भारत की शेरनी विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर

पेरिस ओलंपिक में दिग्गजों को पटखनी देकर कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट अब बाहर हो गई हैं। 100 ग्राम वजन की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

ओलंपकि में विनेश फोगाट रचा इतिहास

पेरिस ओलंपकि में विनेश फोगाट ने एक दिन में एक के बाद एक मुकाबले जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी इस जीत से पूरी दुनिया दंग है। उन्होंने दिग्गजों को हराकर फाइलन में प्रवेश किया था।

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट की लव स्टोरी एकदम फिल्मी

पूरे देशभर में इस वक्त चर्चा भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की हो रही है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि उनके लाइफ पार्टनर यानि पति कौन हैं। क्योंकि उनकी लव स्टोरी भी चर्चित रही है।

Image credits: social media
Hindi

विनेश ने पहलवान को ही बनाया हमसफर

बता दें कि विनेश ने एक पहलवान को ही अपना हमसफर बनाया है। उनके पति सोमवीर राठी हैं जो कि एक रेसलर हैं। दोनों की पहली मुलाकात भी इसी कुश्ती की वजह से हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

पहली मुलाकात भ कुश्ती की वजह से हुई

बता दें कि विनेश ने एक पहलवान को ही अपना हमसफर बनाया है। उनके पति सोमवीर राठी हैं जो कि एक रेसलर हैं। दोनों की पहली मुलाकात भी इसी कुश्ती की वजह से हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

जकार्ता एशियन गेम्स के बाद प्रिपोज

दोनों ने अपने प्यार के बारे में परिवार को बताया और वह उनकी शादी के लिए राजी हो गए। लेकिन इसी बीच विनेश 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स विदेश चली गईं।

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट ने एयरपोर्ट पर की सगाई

बता दें कि जिस वक्त विनेश जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया आईं तो सोमवीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही प्रिपोज कर दिया। वहीं सबके सामने सगाई की अंगूठी पहना दी।

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट ने 7 नहीं लिे 8 फेरे

विनेश और सोमवीर ने 14 दिसंबर 2018 को हरियाणा के चरखी दादरी में शादी कर ली। जिसमें दोनों ने 7 फेरों की जगह 8 फेरे लिए। जिसका उद्देशय था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ...

Image credits: social media

छोटे से गांव की हैं ओलंपिक में मेडल विनर मनु भाकर, क्रिकेट भी खेल चुकी

हरियाणा में कपल को गोलियों से भून मार डाला: 2 महीने पहले की थी लवमैरिज

गु्रूग्राम फैक्ट्री में जिंदा जले 3 लोग, दहला देने वाला था आग का मंजर

मासूम बेटे की छाती पर बैठ जल्लाद बनी डॉक्टर मां, दहला देंगी तस्वीरें