मासूम बेटे की छाती पर बैठ जल्लाद बनी डॉक्टर मां, दहला देंगी तस्वीरें
Haryana May 28 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मां की क्रूरता रोंगटे खड़े कर देगी
मां सुनते ही ममता-प्यार और बलिदान का भाव आता है। लेकिन फरिदाबाद से एक ऐसी कलयुगी मां की क्रूरता सामने आई है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
Image credits: social media
Hindi
पत्थर दिल निकली मां
यह महिला इतनी पत्थर दिल निकली की अपने ही 11 वर्षीय बेटे की छाती पर बैठकर उसे जानवरों की तरह पीटती रही। मासूम मम्मी-मम्मी चीखता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा।
Image credits: social media
Hindi
कलेजे के टुकड़े पर बनी जानवर
महिला ने बेरहमी से अपने कलेजे के टुकड़े को पीटा और शर्मनाक गंदी-गंदी गालियां भी देती रही। कभी उसे बाल पकड़कर खींचती है तो कभी उसका सिर बेड-दीवार पर दे मारती है।
Image credits: social media
Hindi
पेशे से डॉक्टर हैं आरोपी महिला
यह महिला सूरजकुंड क्षेत्र की रहने वाली है जो कि पेशे से एक डॉक्टर का बताई जाती है। महिला की 17 साल पहले दिल्ली के एक इंजिनीयर से शादी हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
मरने और मारने की देती है धमकी
अब इंजीनियर पति ने क्रूर महिला की शिकायत पुलिस में की है और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पति का कहना है कि वह उसे रोकता है तो वो कहती है कि मैं जहर खा लेगी और सबको मार देगी।
Image credits: social media
Hindi
बच्चे ने बयां की मां की क्रूरता
मासूम बच्चे ने मां की क्रूरता पुलिस के सामने बयां की है। वहीं पिता पर शराब पीने का आरोप लगाया है। वहीं महिला अपने मायके चली गई है। पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी।