हरियाणा में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया। नूंह के कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक से आग लग गई। जिसमें 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आग में जलकर खाक हुई यह बस मथुरा-वृंदावन से लौटते हुए जालंधर के लिए जा रही थी। बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे और यह हादसा हो गया।
जांच में आया है कि बस में सवार सभी लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। जो कि मथुरा और वृंदावन दर्शन करने के लिए गए थे। लेकिन कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हो गया।
बस में 60 लोग सवार थे, जिसमें महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं। यह लोग आपस में रिश्तेदार हैं। सुबह सबको घर पहुंचना था, इसलिए सुकून की नींद ले रहे थे। लेकिन कुछ अब नहीं उठेंगे।
बस में आग किस वजह से लगी यह पता नहीं चल सका है। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बस में चारों तरफ फैल गई। कई कांच-खिड़कियां तोड़कर कूदे तो कुछ जिंदा जल गए।
वहीं आग की तेज लपटें देखकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। किसी तरह लोगों को खिड़कियां तोड़कर निकालना शुरू किया।