Hindi

'100 क्या 300 ग्राम में भी बाहर नहीं होती फोगाट, बस कर लेती ये काम'

Hindi

विनेश फोगाट अब खाली हाथ लौटेंगी

पूर्व ओलंपिक वितेजा को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट अब पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। 100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

भारत के अधिकारियों की नहीं सुनी

बता दें कि विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा वेट पाया गया। भारत के अधिकारियों ने पेरिस ओलंपिक महासंघ से अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माने।

Image credits: social media
Hindi

पूरा देश विनेश फोगाट के लिए दुखी

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के बाहर होने पर पूरा देश दुखी है। कल तक जो इस बेटी की जय-जयकार कर रहे थे, अब उसके लिए आंसू बहा रहे हैं। उनका परिवार बहुत दुखी है।

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट का परिवार दुखी

विनेश फोगाट के बाहर होने पर उनके ससुर राजपाल राठी की बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-यह जानबूझकर बेटी विनेश को डिस्क्वालिफाई करने की साजिश है।

Image credits: social media
Hindi

विनेश का ऐसे कम हो जाता वजन

राजपाल राठी ने कहा-सिर्फ बालों का ही 300 ग्राम वजन होता है, अगर उनको ही कटवा दिया जाता तो वह बाहर नहीं होती। 100 ग्राम तो बहुत कम है।

Image credits: social media
Hindi

PM मोदी ने ओलिंपिक अध्यक्ष से बात की

विनेश फोगाट के बाहर होने पर ​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है। पीएम ने कहा है कि वह विनेश की मदद के तरीके तलाशें।

Image credits: social media

9 की उम्र में पिता को खोया, अब विनेश फोगाट को मिला सबसे बड़ा दर्द

विनेश फोगाट की शादी से ज्यादा रही सगाई की चर्चा, खास जगह पहनाई थी रिंग

छोटे से गांव की हैं ओलंपिक में मेडल विनर मनु भाकर, क्रिकेट भी खेल चुकी

हरियाणा में कपल को गोलियों से भून मार डाला: 2 महीने पहले की थी लवमैरिज