Hindi

9 की उम्र में पिता को खोया, अब विनेश फोगाट को मिला सबसे बड़ा दर्द

Hindi

विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल का सपना टूटा

पेरिस ओलंपिक में दिग्गजों को पटखनी देकर कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया है। 50 kg की कैटेगरी में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से वह बाहर हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट ने 9 साल में पिता को खोया

विनेश फोगाट ने 9 साल की उम्र में अपने पिता राजपाल खो दिया था। इसके बाद पहलवानी तो दूर पालन-पोषण के भी लाले थे। लेकिन उनके ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश को अपनी बेटियों की तरह संभाला।

Image credits: social media
Hindi

ताऊ महावीर फोगाट ने सिखाई कुश्ती

महावीर फोगाट ने भाई के निधन के बाद दोनों बेटियों प्रियंका और विनेश का पालन-पोषण किया। इतना ही नहीं गीता, बबीता, रितु और संगीता की तरह पढ़ाई लिखाई और कुश्ती की बारीकियां सिखाईं।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान की दंगल मूवी में देखा संघर्ष

हरियाणा ही नहीं अब पूरा देश महावीर फोगाट को जानता है। किस तरह उन्होंने समाज से लड़कर अपनी बेटियों को धाकड़ पहलवान बनाया। उनका संघर्ष आप आमिर खान की दंगल मूवी में देख ही चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

फोगाट स‍िस्टर्स रच चुकी हैं इतिहास

महावीर फोगट चारों बेटियां गीता, बबीता, रितु और संगीता कई विश्व चैंपियनशिप भारत को कई मेडल दिलाए। ऐसे में विनेश पर शुरू से ही अपने फोगाट पर‍िवार के सरनेम का दबाव ज्यादा था।

Image credits: social media
Hindi

कई चैंपियनशिप में जीते कई मेडल

विनेश ने अपनी बहनों की तरह दिन-राथ मेहनत की और फिर एक के बाद एक कई मेडल दिलाए। वह राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता हैं।

Image credits: social media
Hindi

विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

 विनेश फोगाट भारत की पहले ऐसी महिला पहलवान हैं जो पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए दांव लगातीं। लेकिन वजन की वजह से उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Image Credits: social media