चुनाव आयोग हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। लेकिन अब चर्चा है कि यह तरीख बदल सकती हैं। राजनीतिक दलों की गुहार पर निर्वाचन आयोग इस संबंध में फैसला ले सकता है।
चुनाव आयोग की तारीख के मुताबिक, हरियाणा की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर एक ही चरण में वोटिंग होनी है। वहीं तीन दिन बाद 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर वोटिंग की 1 अक्टूबर की तारीख बदलने की मांग की है। आयोग को लंबी छुट्टियों का हवाला दिया है।
दरअसल, 28 से 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली क कहना है कि एक साथ इतनी लंबी छुट्टियां होने कारण वोटर बाहर घूमने जा सकते हैं। इससे वोटिंग प्रतिशत कम होगा। इसलिए तारीख बदली जाए।
बता दें कि अगर चुनाव आयोग 1 अक्टूबर को वोटिंग नहीं कराता है तो नई तारीख 7 या 8 अक्टूबर को हो सकती है। वहीं मतगणना की तारीख भी आगे बढ़ जाएगी।