ये है भारत कहा सबसे बड़ा प्लेन हादसा: खेतों में लगा था लाशों का अंबार
Haryana Dec 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
भारत का सबसे बड़ा प्लेन हादसा
कजाकिस्तान में एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। बताया जाता है कि विमान में 105 यात्री सवार थे। इससे बड़ा विमान हादसा भारत में 27 साल पहले हुआ था। जिसमें 349 लोगों की मौत हुई थी।
Image credits: Our own
Hindi
पलभर में चकनाचूर हो गया था प्लेन
1996 में हरियाणा के चरखी दादरी जिले के पास हुआ था। आमने सामने दो विमान टकराए थे। मंजर इतना भयानक था कि पल में हज़ारों फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ रहा विमान चकनाचूर हो गया था।
Image credits: Our own
Hindi
कूड़े-कचरे की तरह लगा था लाशों का ढेर
चरखी-दादरी का प्लेन हादसा इतना भयानक था कि हादसे का वह मंजर याद करके आज भी दादरीवासी सिहर उठते हैं। कैसे कूड़े-कचरे की तरह खेतों में लाशों का ढेर लग गया था।
Image credits: Our own
Hindi
दिल्ली से उड़ान भरी और हरियाणा में क्रैश
बता दें कि बोईंग 763 ने 23 क्रू मेंबर व 289 यात्रियों के साथ दिल्ली से उड़ान भरी थी। वहीं कजाकिस्तान का मालवाहक विमान 1907 दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन अचानक दोनों टकरा गए थे।
Image credits: Our own
Hindi
15 हजार फीट की ऊंचाई पर थे विमान
हादसे का समय करीब शाम 6 बजे का था, जहां दोनों विमान 14 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर थे, इस दौरान अचानक दोनों विमान तेज गति से एक दूसरे से आमने-सामने टकरा गए थे।
Image credits: Our own
Hindi
कौन था उस वक्त हरियाणा का सीएम
हादसे के वक्त एचडी देवगौड़ा भारत के पीएम थे और हरियाणा में बंसीलाल मुख्यमंत्री थे। जिन्होंने मौके का निरीक्षण किया था व यहां पर स्मारक बनाने की घोषणा भी की थी।