Hindi

6 बार का नेशनल चैम्पियन है गोलू-2

गोलू-2 अब तक 6 बार नेशनल चैम्पियन रह चुका है। 13 मार्च को गोलू-2 हरियाणा के दादरी में स्टेज शो में 5 लाख रुपए का बेस्ट एनिमल आफ द शो का खिताब जीत चुका है

Hindi

इतना कुछ खा लेता है गोलू-2

गोलू रोज डाइट में 30 किलो सूखा हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है। यानी हर महीने 30 हजार रुपए इसकी डाइट का खर्चा है

Image credits: google
Hindi

40 करोड़ तक कमाकर देता है गोलू-2

गोलू-2 मालिक को हर साल 40 करोड़ रुपए कमाकर देता है। इसके सिमन की डिमांड बहुत है। इसकी देखरेख के लिए 4-5 नौकर हमेशा रहते हैं

Image credits: google
Hindi

शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है गोलू-2

इसके दादा का नाम गोलू -1 था। यह शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है। इसकी मां 26 किलो दूध प्रतिदिन देती रही है, जो कमाई का एक बड़ा जरिया है

Image credits: google
Hindi

5 साल हो चुकी है गोलू-2 की उम्र

गोलू-2 का वजन 1.5 टन है। इसकी उम्र 5 साल है। गोलू के पिता का नाम पीसी 483 है, जिसको हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था

Image credits: google
Hindi

गोलू-2 के तीन भाई भी हैं

गोलू-2 के तीन भाई भी हैं, जिनका नाम सुल्तान, युवराज शहंशाह और सूरज है। इनकी कीमत भी अच्छी-खासी है

Image credits: google
Hindi

गोलू-2 की हेल्थ का ख्याल रखा जाता है

गोलू-2 को खिलाने-पिलाने के अलावा इसकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसे रोज 10 किमी की घुमाया जाता है

Image credits: google

दिव्यांग बजुर्ग की फरियाद सुनने जमीन पर बैठ गईं IAS अफसर

विधायक जी जब बने महिला! साड़ी पहनकर मंच पर ऐसे नाचे...देखते रह गए लोग

विधायक जी की दुल्हन बनेगी 24 साल में UPSC क्लियर करने वाली खूबसूरत IAS