Haryana

6 बार का नेशनल चैम्पियन है गोलू-2

गोलू-2 अब तक 6 बार नेशनल चैम्पियन रह चुका है। 13 मार्च को गोलू-2 हरियाणा के दादरी में स्टेज शो में 5 लाख रुपए का बेस्ट एनिमल आफ द शो का खिताब जीत चुका है

Image credits: google

इतना कुछ खा लेता है गोलू-2

गोलू रोज डाइट में 30 किलो सूखा हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है। यानी हर महीने 30 हजार रुपए इसकी डाइट का खर्चा है

Image credits: google

40 करोड़ तक कमाकर देता है गोलू-2

गोलू-2 मालिक को हर साल 40 करोड़ रुपए कमाकर देता है। इसके सिमन की डिमांड बहुत है। इसकी देखरेख के लिए 4-5 नौकर हमेशा रहते हैं

Image credits: google

शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है गोलू-2

इसके दादा का नाम गोलू -1 था। यह शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है। इसकी मां 26 किलो दूध प्रतिदिन देती रही है, जो कमाई का एक बड़ा जरिया है

Image credits: google

5 साल हो चुकी है गोलू-2 की उम्र

गोलू-2 का वजन 1.5 टन है। इसकी उम्र 5 साल है। गोलू के पिता का नाम पीसी 483 है, जिसको हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था

Image credits: google

गोलू-2 के तीन भाई भी हैं

गोलू-2 के तीन भाई भी हैं, जिनका नाम सुल्तान, युवराज शहंशाह और सूरज है। इनकी कीमत भी अच्छी-खासी है

Image credits: google

गोलू-2 की हेल्थ का ख्याल रखा जाता है

गोलू-2 को खिलाने-पिलाने के अलावा इसकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसे रोज 10 किमी की घुमाया जाता है

Image credits: google