Hindi

अनंत-राधिका की इन फोटोज ने जीता देश का दिल, लोग बोले-वाह अंबानी परिवार

Hindi

अंबानी परिवार की अन्न सेवा

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग रस्में बुधवार को अन्न सेवा के साथ शुरू हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

अनंत-राधिका ने हाथ जोड़कर की सेवा

अन्न सेवा की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल खुश कर देने वाली हैं। जहां भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी लोगों के सामने हाथ जोड़कर सेवा करते नजर आए।

Image credits: social media
Hindi

पारंपरिक गुजराती खाना परोसा

दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका जामनगर की जनता को अपने हाथ से पारंपरिक गुजराती खाना परोसकर खिलाया। दोनों ने एक-एक प्यार से खाना खिलाया।

Image credits: social media
Hindi

60 हजार लोगों को भोजन परोसा

बता दें कि अंबानी परिवार ने इस अन्न सेवा में जामनगर के आसपास के 20 गांवों के करीब 60 हजार लोगों को भोजन परोसकर खिलाया।

Image credits: google
Hindi

राधिका माता-पिता भी रहे मौजूद

जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में चल रहे इस अन्न सेवा में राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट भी मौजूद रहे।

Image credits: social media
Hindi

शुभ काम से पहले अन्न सवा

बता दें कि अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा काफी पुरानी है। हर शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है।

Image credits: social media
Hindi

परिवार हो तो अंबानी परिवार जैसा...

अनंत-राधिका की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने शानदार कमेंट्स किए। लोगों ने कहा-ऐसी ही नहीं देश का सबसे अमीर परिवार है अंबानी परिवार…

Image credits: google

क्या मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे हिमाचल के नए CM, पत्रकार से राजनेता बने

अनंत अंबानी शादी के बाद लड़ेंगे क्या चुनाव, बताया अपना फ्यूचर प्लान

कौन हैं विक्रमादित्य सिंह, जिनके कारण संकट में हिमाचल सरकार-बनेंगे CM?

गुजरात के छोटे से गांव में हुआ था पंकज उदास का जन्म, दादा जमींदार थे