गुजरात के छोटे से गांव में हुआ था पंकज उदास का जन्म, दादा जमींदार थे
Other States Feb 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुंबई की ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में अंतिम सांस
पूरी दुनिया में गजल गायकी के लिए मशहूर पंकज उदास का निधन हो गया। उन्होंने मुंबई की ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में सोमवार को 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
Image credits: social media
Hindi
पूरे बॉलीवुड में शौक की लहर
पंकज उदास के इस तरह से जाने से पूरे बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि संगीत के शौकीनों के लिए बह बहुत बड़ी क्षति है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है
Image credits: social media
Hindi
पंकज उधास को मिला पद्मश्री अवॉर्ड
पंकज उधास सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनकी गजल 'चिट्ठी आई है' से मिली थी। जिसे सुनकर राजकपूर तक रो पड़े ते। 2006 में उन्हें बेहतरीन सिंगिंग के लिए पद्मश्री अवॉर्ड मिला था।
Image credits: social media
Hindi
गुजरात के रहन वाले थे पंकज उधास
बता दें कि पंकज उधास मूल रूप से गुजरात के रहन वाले थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को प्रदेश के छोटे से गांव जेतपुर में हुआ था। वह अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटे बेटे थे।
Image credits: social media
Hindi
पंकज उधास के दादा जमींदार थे
पंकज उधास के दादा जमींदार हुआ करते थे। वह भावनगर राज्य के दीवान भी थे। हालांकि पिता उनके पिता केशुभाई उधास सरकारी कर्मचारी थे। वहीं उनकी मां जीतूबेन उधास गृहणी थीं।
Image credits: social media
Hindi
तीन भाई-बहनों छोटे थे पंकज उधास
बताया जाता है कि पंकज उधास को सिंगिंग में आने के लिए उनकी मां ने प्ररित किया है। मां को संगीत का शौक था, वह गुनगुनाती रहती थीं। वहीं उनके दोनों भाइयों को भी संगीत रूचि रही है।