Hindi

गुजरात के छोटे से गांव में हुआ था पंकज उदास का जन्म, दादा जमींदार थे

Hindi

मुंबई की ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में अंतिम सांस

पूरी दुनिया में गजल गायकी के लिए मशहूर पंकज उदास का निधन हो गया। उन्होंने मुंबई की ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में सोमवार को 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 

Image credits: social media
Hindi

पूरे बॉलीवुड में शौक की लहर

पंकज उदास के इस तरह से जाने से पूरे बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि संगीत के शौकीनों के लिए बह बहुत बड़ी क्षति है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से उन्हें  श्रद्धांजलि दे रहा है

Image credits: social media
Hindi

पंकज उधास को मिला पद्मश्री अवॉर्ड

पंकज उधास सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनकी गजल 'चिट्ठी आई है' से मिली थी। जिसे सुनकर राजकपूर तक रो पड़े ते। 2006 में उन्हें बेहतरीन सिंगिंग के लिए पद्मश्री अवॉर्ड मिला था।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात के रहन वाले थे पंकज उधास

बता दें कि पंकज उधास मूल रूप से गुजरात के रहन वाले थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को प्रदेश के छोटे से गांव जेतपुर में हुआ था। वह अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटे बेटे थे।

Image credits: social media
Hindi

पंकज उधास के दादा जमींदार थे

पंकज उधास के दादा जमींदार हुआ करते थे। वह भावनगर राज्य के दीवान भी थे। हालांकि पिता उनके पिता केशुभाई उधास सरकारी कर्मचारी थे। वहीं उनकी मां जीतूबेन उधास गृहणी थीं।

Image credits: social media
Hindi

तीन भाई-बहनों छोटे थे पंकज उधास

बताया जाता है कि पंकज उधास को सिंगिंग में आने के लिए उनकी मां ने प्ररित किया है। मां को संगीत का शौक था, वह गुनगुनाती रहती थीं। वहीं उनके दोनों भाइयों को भी संगीत रूचि रही है।

Image credits: social media

खाई में गिरते ही चपटी हो गई कार, 1 प्रैग्नेंट महिला सहित 6 युवा की मौत

Amul छोटे से गांव की दूध डेयरी जानिये कैसे बन गई देश की नंबर वन कंपनी

कौन है वो क्रिकेटर, जिसे कॉल करके मॉडल तानिया ने कर लिया सुसाइड

गुजरात में PM Modi : जनता को 48 हजार करोड़ की सौगात