खाई में गिरते ही चपटी हो गई कार, 1 प्रैग्नेंट महिला सहित 6 युवा की मौत
Other States Feb 23 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
खाई में गिरी कार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी से देहरादून जा रही एक कार टिहरी स्थित खाई में जा गिरी, खाई में कार गिरते ही चपटी हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है।
Image credits: social media
Hindi
युवा थे सभी मृतक
हादसे में एक प्रैग्नेंट महिला सहित 6 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में जिनकी मौत हुई है। उनकी उम्र महज 25 से 40 साल के बीच थी।
Image credits: social media
Hindi
अल्ट्रासाउंड कराने जा रहे थे
कार में सवार महिला गर्भवती थी, जिसका अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वे देहरादून जा रहे थे। तभी रास्ते में 500 मीटर गहरी खाई में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी।
Image credits: social media
Hindi
ये हैं मृतक
हादसे में 25 साल की प्रैग्नेंट महिला जशीला, प्रताप 30 साल , राजपाल 28 साल, वीरेंद्र 28 साल, विनोद 35 साल, मुन्ना 38 साल की मौत हो गई। सभी ग्राम मौताड़ मोरी के निवासी हैं।
Image credits: social media
Hindi
इलाज कराने जा रहे थे देहरादून
दरअसल घर के किसी सदस्य के बीमार होने पर उसका इलाज कराने जा रहे थे। ऐसे में गर्भवती महिला जशीला भी बोली की मैं भी अल्ट्रासाउंड करा लूंगी, वह भी साथ हो गई।