Hindi

देखिए जम्मू एम्स की खूबसूरत तस्वीरें, 226 एकड़ और 1661 करोड़ में बना

Hindi

पीएम मोदी ने दी जम्मू एम्स की सौगात

पीएम मोदी आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौर पर हैं। जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसमें एक जम्मू एम्स भी शामिल रही

Image credits: social media
Hindi

226.84 एकड़ में बना है जम्मू एम्स

जम्मू में बना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) करीब 226.84 एकड़ में फैला हुआ है। जो कि जम्मू से सटे सांबा के विजयपुर में बना है।

Image credits: social media
Hindi

एम्स निर्माण में 1661 करोड़ रुपए खर्च

मोदी सरकार ने जम्मू की जनता के लिए बनवाए इस एम्स निर्माण में करीब 1661 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जिसमें 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट बनाए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

हिमाचल- पंजाब के लोगों को भी फायदा

यह एम्स जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के लोगों को भी इससे हेल्थ केयर सर्विसेज मिलेगी। जिससे करोड़ों जनता को फायदा होगा।

Image credits: social media
Hindi

जम्मू एम्स के पहले चरण में 750 बेड

एम्स जम्मू के पहले चरण में 750 बेड होंगे। फिर बाद में 900 से ज्यादा बिस्तर करने की योजना है। अगले छह महीने में एम्स के सारे विभाग पूरी तरह से काम करने लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में नर्सों और डॉक्टरों को ट्रेनिंग

बता दें कि जम्मू एम्स के लिए देशभर के सीनियर डॉक्टर और 500 नर्सों को दिल्ली एम्स में कई अलग-अलग मेडिकल सेक्शन में ट्रेनिंग दी गई है।

Image Credits: google