कौन थीं हिमाचल डिप्टी CM की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री, अचानक हो गई मौत
Other States Feb 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नहीं रहीं हिमाचल के डिप्टी सीएम की पत्नी
हिमाचल प्रदेश के वर्तमान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिमी अग्निहोत्री का अचानक निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार रात आखिरी सांस ली।
Image credits: social media
Hindi
हिमाचल के डिप्टी सीएम पर दुखों का पहाड़
पत्नी के निधन की खबर खुद राज्य के डिप्टी सीएम और पति मुकेश अग्निहोत्री ने दी। उन्होंने कहा- हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई।
Image credits: social media
Hindi
बेटी नीदरलैंड में करती है पढ़ाई
बता दें कि आस्था मुकेश और सिमी की बेटी हैं जो कि आजकल विदेश में पढ़ाई कर रही है। बेटी आस्था दो दिन पहले ही नीदरलैंड से वापस घर लौटी थी।
Image credits: social media
Hindi
मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी ने की लव मैरिज
मुकेश और सिमी ने 8 अप्रैल 1992 को लव मैरिज की थी। उस वक्त मुकेश राजनेता ना होकर एक पत्रकार थे। सिमी ने मुकेश के संघर्षों में भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।
Image credits: social media
Hindi
हिमाचल प्रदेश की यूनिवर्सिटी में प्रफोसर
सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थीं। वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (लोक प्रशासन) डिपार्टमेंट में तैनात थीं।
Image credits: social media
Hindi
2 दिन बाद घर में था देवी जागरण
सिम्मी अग्निहोत्री ने 12 फरवरी को माता का जागरण रखा था। इसकी वह तैयारी कर रही थीं। सभी को निमंत्रण बांट रही थीं। लेकिन वह उससे पहले ही दुनिया छोड़ गईं।
Image credits: social media
Hindi
हिमाचल सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की
सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हिमाचल के सीएम ने भी दुख जताया है। जिस वक्त उनका निधना हुआ उस दौरान पति मुकेश कैबिनेट में शामिल थे।