Hindi

जानें यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर क्या चाहते थे डॉ. भीमराव अंबेडकर

Hindi

यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) क्‍या है

यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए देश में एक नियम। समान नागरिक संहिता यानी पूरे देश के लिए एक समान कानून लागू करना है।

Image credits: Ahmedabad Mirror
Hindi

संविधान में यूसीसी

यूसीसी में सभी धार्मिक समुदायों के लिए विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम समान होंगे। संविधान के अनुच्छेद-44 में सभी नागरिकों के लिए समान कानून का जिक्र किया गया है।

Image credits: Sayfty
Hindi

यूसीसी का पहली बार जिक्र कब हुआ

समान नागरिक कानून का पहली बार जिक्र 1835 में ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट में हुआ था। जिसमें अपराधों, सबूतों और ठेके जैसे मुद्दों पर समान कानून लागू करने की सिफारिश की गई थी।

Image credits: iStock
Hindi

यूनिफॉर्म सिविल कोड चर्चा में क्यों है

उत्तराखंड सरकार ने राज्य की विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल(Uniform Civil Code) पेश कर दिया है। चर्चा के बाद राज्य में यह लागू भी कर दिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

यूसीसी को लेकर क्या चाहते थे डॉ. अंबेडकर

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि 'हमारे पास एक समान और पूर्ण आपराधिक संहिता है। हमारे पास संपत्ति हस्तांतरण का कानून है जो पूरे देश में समान रूप से लागू है।'

Image credits: adobe stock
Hindi

डॉ. अंबेडकर ने क्या कहा था

अंबेडकर ने संविधान सभा में कहा कि कई कानून ऐसे हैं जो देश में व्यावहारिक रूप से समान नागरिक संहिता है। इनके मूल तत्व समान हैं और इन्हें पूरे देश में लागू किया गया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

संविधान निर्माता और यूसीसी

डॉ. अंबेडकर ने समान नागरिक संहित को लेकर कहा था कि सिविल कानून विवाह और उत्तराधिकार कानून का उल्लंघन करने में सक्षम नहीं हैं।

Image Credits: adobe stock