गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार को हरनी झील में एक नाव पलटने के कारण उसमें सवार 12 बच्चे और दो शिक्षकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
स्कूल के बच्चे टीचर्स के साथ शहर से बाहर स्थित तालाब में पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया है।
पिकनिक मनाने के लिए करीब 24 बच्चे और चार टीचर गए थे। वे एक नाव में सवार होकर पिकनिक का आनंद ले रहे थे। तभी ये हादसा हो गया है।
पानी में डूबने के कारण करीब 12 बच्चों और दो महिला टीचर की मौत हुई है। जिनकी तलाश शुक्रवार को भी जारी है।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि हादसा क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण हुआ है। नाव की क्षमता करीब 14 की है। जबकि उसमें दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे।
इस मामले में सीएम भूपेंद्र पटेल ने जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित कर 10 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए धारा 304,308 और 337 के तहत केस दर्ज किया है।
जैसे जैसे मृतकों का पीएम हो रहा है। पुलिस द्वारा एक के बाद एक शव सौंपे जा रहे हैं।