कहते हैं बेटों से अच्छी होती हैं बेटियां। लेकिन यूपी के मथुरा दो बहनों के बीच का जो मामला सामने आया है वो देश की करोड़ों होनहार बेटियों को कलंकित करता है।
दरअसल, 85 वर्षीय महिला पुष्पा की मौत के बाद उसकी लाश मथुरा के श्मशान में 9 घंटे तक रखा रहा। वजह उसकी तीनों बेटियों के बीच संपत्ति का विवाद...
तीनों बहनों की संपत्ति बंटवारे का विवाद इतना बढ़ गया कि जो लोग अंतिम संस्कार कराने आए थे वह भी लौट गए। पंडित भी चला गया।
आलम यह हो गया कि श्मशान घाट पर ही वकील बुलाया गया। वहीं स्टांप पर लिखा-पड़ी हुई और तीनों बहनों में बराबर संपत्ति का बंटवारा हुआ।
तीनों बेटियों ने अपना जमीनी हक के बाद शाम को मां के शव का अंतिम संस्कार किया। परिवार और समाज तीनो को कोसते हुए बोला-ऐसी बेटियां आज तक नहीं देखीं।
बता दें कि मृतक महिला के पुत्र नहीं था, उसको तीन बेटिया थीं। जिनके नाम- मिथिलेश, सुनीता और शशि है। तीनों को शक था कि कहीं मां ये दौलत किसी एक ना दे दे।