Hindi

9 घंटे चिता पर पड़ी रही मां की लाश, बेटियां संपत्ति के लिए लड़ती रहीं

Hindi

ये कैसी हैं बेटियां...

कहते हैं बेटों से अच्छी होती हैं बेटियां। लेकिन यूपी के मथुरा दो बहनों के बीच का जो मामला सामने आया है वो देश की करोड़ों होनहार बेटियों को कलंकित करता है।

Image credits: social media
Hindi

मथुरा की है यह दर्दभरी कहानी

दरअसल, 85 वर्षीय महिला पुष्पा की मौत के बाद उसकी लाश मथुरा के श्मशान में 9 घंटे तक रखा रहा। वजह उसकी तीनों बेटियों के बीच संपत्ति का विवाद...

Image credits: social media
Hindi

अंतिम संस्कार में आया पंडित भी चला गया

तीनों बहनों की संपत्ति बंटवारे का विवाद इतना बढ़ गया कि जो लोग अंतिम संस्कार कराने आए थे वह भी लौट गए। पंडित भी चला गया।

Image credits: social media
Hindi

श्मशान घाट पर ही आया वकील

आलम यह हो गया कि श्मशान घाट पर ही वकील बुलाया गया। वहीं स्टांप पर लिखा-पड़ी हुई और तीनों बहनों में बराबर संपत्ति का बंटवारा हुआ।

Image credits: social media
Hindi

जमीनी हक के बाद अंतिम संस्कार हुआ

तीनों बेटियों ने अपना जमीनी हक के बाद शाम को मां के शव का अंतिम संस्कार किया। परिवार और समाज तीनो को कोसते हुए बोला-ऐसी बेटियां आज तक नहीं देखीं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसी बेटियां भगवान किसी को ना दे...

बता दें कि मृतक महिला के पुत्र नहीं था, उसको तीन बेटिया थीं। जिनके नाम- मिथिलेश, सुनीता और शशि है। तीनों को शक था कि कहीं मां ये दौलत किसी एक ना दे दे।

Image Credits: google