कौन है महिला CEO का पति, जिसकी नफरत ने बना दिया अपने ही बेटे का कातिल
Other States Jan 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फेलोशिप कर चुकी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फेलोशिप कर चुकी है भारतीय महिला सूचना सेठ ने मां की ममता को तार-तार कर दिया है। कैसे पति से नफरत की वजह से उसने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी।
Image credits: social media
Hindi
स्टार्टअप्स में कामयाब होने की देती थी सलाह
कोई सोच नहीं सकता है कि लोगों को स्टार्टअप्स में कामयाब होने की सलाह देने वाली एआई कंपनी की महिला सीईओ गोवा के होटल में अपने बेटे को मार डालेगी।
Image credits: social media
Hindi
सचूना सेठ का पति कौन है
सोशल मीडिया पर अब यूजर सर्च कर रहे हैं कि सचूना सेठ का पति कौन है, जिसकी नफरत की वजह से उसने अपने ही बेटे का कत्ल कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
इंडोनेशिया में रहता है सूचना सेठ का पति
सूचना सेठ के पति वेंकट रमन केरल का रहने वाला है, लेकिन वो फिलहाल इंडोनेशिया में रहता है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए भारत बुलाया है।
Image credits: social media
Hindi
2010 में हुई थी सूचना और वेंकट की शादी
आरोपी महिला सूचना सेठ की 2010 में वेंकट रमन से शादी हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में जॉब करते थे, इस दौरान दोनों में प्यार हो गया और लव मैरिज कर ली।
Image credits: social media
Hindi
बेटे के जन्म के बाद लिया तलाक
शादी के 9 साल बाद 2019 में सूचना ने बेटे को जन्म दिया था। जिसके बाद दोनों में तलाक हो गया। पति विदेश चला गया और महिला बैंगलुरू में रहने लगी।
Image credits: social media
Hindi
पति बेटे से ना मिले इसलिए मार डाला
आरोपी महिला नहीं चाहती थी की उसका पति उसके बेटे से मिल सके, इसलिए मुलाकात के एक दिन पहले 4 साल के बेटे की हत्या कर दी।