कौन है AI की CEO सूचना सेठ, 4 साल के बेटे को मारकर बैग में रखी लाश
Other States Jan 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शव को बैग मे रखकर जा रही थी
बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने गोवा के एक होटल में अपने ही 4 साल के बेटे का कत्ल कर दिया। इसके बाद शव को बैग मे रखकर ठिकाने लगाने जाने लगी। लेकिन एन वक्त पर पकड़ी गई।
Image credits: social media
Hindi
माइंडफुल AI लैब की फाउंडर है सूचना सेठ
आरोपी महिला की पहचान 39 साल की सूचना सेठ के रूप में हुई है। जो कि स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर बताई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
महिला बेटे के शव के साथ गिरफ्तार
महिला को कर्नाटक पुलिस ने उसके बेटे के शव के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि उसने बेटे का मर्डर क्यों किया है।
Image credits: social media
Hindi
पति से विवाद के बाद बेटे का मर्डर
महिला का पति से तलाक हो चुका है और वह अलग रहती है। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है पति से विवाद की वजह से उसने यह कदम उठाया।
Image credits: social media
Hindi
6 जनवरी को गोवा आई थी
पुलिस के मुताबिक, महिला 6 जनवरी को गोवा आई थी। जहां वो होटल सोल बनयान ग्रांडे में अपने बेटे के साथ ठहरी थी। 8 जनवरी को उसने होटल से चेक-आउट किया था।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे पकड़ी गई कातिल महिला
बता दें कि महिला के चेक-आउट के वक्त कमरे में जब सफाईकर्मी पहुंचा तो उसे वहां खून के धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद होटल मैनेजमेंट पुलिस को इसकी सूचना दी।
Image credits: social media
Hindi
इंटेलिजेंट महिला है सूचना सेठ
बता दें कि सूचना सेठ काफी इंटेलिजेंट महिला है। उसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो रह चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
शादी के 9 साल बाद हुआ था बेटा
सूचना सेठ की 2010 में शादी हुई थी। लेकिन 9 साल बाद उसने साल 2019 में एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के एक साल बाद हीपति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर तलाक ले लिया।