Other States

रेलवे और ममता के बीच दक्षिणेश्वर स्काईवॉक वॉर, जानें क्या है मामला

Image credits: social media

रेलवे ने मेट्रो के लि मांगी है जमीन

रेलवे ने दक्षिणेश्वर में मेट्रो रेल के संचालन के लिए जमीन मांगी है। लेकिन राज्य सरकार का कहना है जहां जमीन मांगी गई है वहां तक मेट्रो लाइन बनी तो दक्षिणेश्वर स्काईवॉक टूट जाएगा।  

Image credits: facebook

ममता बनर्जी ने कहा- स्काईवॉक टूटने नहीं देंगे

दक्षिणेश्वर तक मेट्रो लाने के लिए दक्षिणेश्वर स्काईवॉक को वह टूटने नहीं देंगी चाहे उनकी जान चली जाए। जब तक वह जीवित हैं स्काई वॉक तोड़ने नहीं देंगी। 

Image credits: social media

ममता ने कहा- रेल अधिकारी मीटिंग करें मैं बताऊंगी रास्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कई साल रेलवे देखा है। रेल अफसर मुझसे मीटिंग करें, मैं बताउंगी दूसरा रास्ता। स्काईवॉक नहीं तोड़ने दूंगी।

Image credits: facebook

dakshineswar skywalk 5

दक्षिणेश्वर स्काईवॉक रेलवे स्टेशन को कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर से जोड़ता है। इसके निर्माण पर 60 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।

Image credits: facebook

दक्षिणेश्वर स्काईवॉक में राहगीरों के लिए ये सुविधाएं

दक्षिणेश्वर स्काईवॉक में राहगीरों के लिए कई सुविधाएं हैं। इसमें 14 एस्केलेटर और चार लिफ्ट भी बनाई गई है।

Image credits: facebook

dakshineswar skywalk 7

दक्षिणेश्वर स्काईवॉक 340 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है। यह स्काईवॉक कांच और स्टील का प्रयोग कर बनाया गया है।

Image credits: facebook

दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाने वालों की सुविधा के लिए बना स्काईवॉक

दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहले मंदिर जाने में काफी दूर का सफर करना पड़ता था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्काईवॉक बनाया गया।

Image credits: facebook

दक्षिणेश्वर स्काईवॉक को लेकर छिड़ी है जंग

दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेल बनाए जाने को लेकर जमीन के चक्कर में अब स्काईवॉक तोड़ने की बात पर जंग छिड़ गई है। 

Image credits: facebook