Hindi

एक राम भजन से स्टार बनी ये मुस्लिम लड़की, आखिर कौन है कश्मीर गर्ल जहरा

Hindi

रामलला के बीच चर्चा में मुस्लिम लड़की

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देश राम के रंग में रंगा हुआ है। इसी बीच एक मुस्लिम लड़की की खूब चर्चा है। जिसने  राम भजन गाया है।

Image credits: social media
Hindi

राम की भक्ति में डूबी मुस्लिम गर्ल

राम की भक्ति में डूबी यह मुस्लिम गर्ल बतूल जहरा है, जो कि जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा के पास बारामूला की रहने वाली है।

Image credits: social media
Hindi

बतूल जहरा उरी कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही

बतूल जहरा उरी कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही है। पहाड़ी भाषा में राम भजन गाने वाली लड़की के गाने की गूंज पूरे देश में हो रही है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल है।

Image credits: social media
Hindi

स्कूल पैदल जाती थी बतूल जहरा

पहाड़ी जनजाति से संबंध रखने वाली जहरा पैदल स्कूल जाती थी। 12वीं कक्षा में उसे बेहतर अंक हैं।जहरा का सपना है कि वह आईएएस अधिकारी बने। इसके लिए वो प्रयास भी कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

बतूल जहरा के बोल...

बतूल जहरा अपने इस गीत में गाती हैं, ‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे.. वह दिन आ गया है...सभी स्वागत में ढोल बजाइए...श्रीराम के साथ भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं।

Image credits: google
Hindi

कश्मीर से कन्याकुमारी के मंदिर सजने लगे

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरा देश राममय हो गया है। कश्मीर से कन्याकुमारी के मंदिरों में विशेष समारोह होगा। सभी को फूलों से सजाया जाएगा।

Image Credits: google