कौन है वो क्रिकेटर, जिसे कॉल करके मॉडल तानिया ने कर लिया सुसाइड
Other States Feb 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पुलिस ने क्रिकेटर को भेजा समन
सूरत में मॉडल तानिया सिंह के सुसाइड करने के मामले में तूल पकड़ने लगा है। क्योंकि इस केस में एक क्रिकेटर का नाम सामने आ रहा है। पुलिस खिलाड़ी से पूछताछ करने वाली है।
Image credits: social media
Hindi
मौत में आईपीएस क्रिकेटर का नाम
मॉडल तान्या सिंह ने 19 फरवरी को देर रात अपने ही घर में सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले तानिया ने आईपीएल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को कॉल की थी। इसलिए अभिषेक पुलिस की रडार पर है।
Image credits: google
Hindi
तान्या राजस्थान की रहने वाली
तानिया राजस्थान की रहने वाली थी और वह एक मशहूर मॉडल थीं। वह सूरत में वेसु स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस सेक्टर-बी में अपने पिता रामेश्वर सिंह पांडेसरा के साथ रह रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
गुजरात मॉडलिंग करती थीं
बता दें कि तानिया के पिता सूरत की एक मिल में काम करते हैं, जबकि भाई कनाडा में रहता है। वहीं तान्या गुजरात और अन्य शहरों में मॉडलिंग किया करती थी।
Image credits: social media
Hindi
फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई
तानिया के पिता ने बताया कि उनकी बेटी दो सालों से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थीं। उसे ऐसी क्या टेंशन थी कि उसे मरना पड़ा। किसने उसे मजबूर किया। पुलिस इसकी जांच करे।
Image credits: social media
Hindi
मॉडल का मोबाइल खोलेगा राज
पिता भवानी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मॉडल के मोबाइल फोन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
Image credits: social media
Hindi
कौन है IPL क्रिकेटर अभिषेक
तानिया सुसाइड में जिस क्रिकेटर का नाम जुड़ रहा वो फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हैं। अभिषेक एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं। उन्होंने आईपीएल के 47 मैचों में 893 रन बनाए हैं।