पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया।
पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपए की 5 बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। जिसमें पनीर, आईसक्रीम, चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2 दशकों में प्रदेश में दुग्ध निगम की संख्या दोगुनी हुई है। डेयरी उद्योग में 36 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। जिसमें 11 लाख महिलाएं है।
PM दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। इस दौरान वे 48 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम यहां से मेहसाणा जाकर वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा प्रत्येक महिला की आर्थिक शक्ति बढ़नी है, इसलिए सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी है।
PM बोले पिछले 10 साल में भारत में दूध उत्पादन में 60% वृद्धि हुई है। दुनिया में डेयरी सेक्टर 2% की दर से आगे बढ़ रहा है। जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6% की दर से आगे बढ़ रहा है।