आम आदमी पार्टी के लिए आज से बुरी खबर कभी नहीं मिली होगी। क्योंकि उनके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। आप की मंत्री आतिशी का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।
अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद अब दिल्ली से पंजाब तक अब एक ही सवाल चल रहा है कि दिल्ली की सरकार कौन चलाएगा। क्या आप अपना मुख्यमंत्री बदलेगी।
जनता से लेकर सभी के सवालों का जबाव देने के लिए आप ने स्पष्ट स्टैंड है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। यानि केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे नेता केजरीवाल हैं और वही रहेंगी। वो जेलसे सरकार चलाएंगे। केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जल्द ही वो बाहर आएंगे।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर पूरी पार्टी जेल में है तो सरकार और पार्टी जेल से ही चलेगी। हम जेल से ही मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और मोहल्ला क्लीनिक सुविधा मिलेगी।