कौन है यह राक्षस शख्स, जो आइसक्रीम पर हस्तमैथून कर बेचता था
Other States Mar 20 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
तेलंगाना से पकड़ा गया यह राक्षस
तेलंगाना से एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार करता है। जहां एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो सार्वजनिक स्थान पर हस्तमैथून करते पकड़ा गया है।
Image credits: social media
Hindi
हस्तमैथून करके आइस्क्रीम बेचता था
यह घटना मंगलवार शाम वारंगल जिले के नीकोंडा मंडल मुख्यालय में के पास की है। जहां आरोपी सड़क किनारे आइसक्रीम और फालूदा को पर हस्तमैथून कर मिलाकर बेच रहा था।
Image credits: social media
Hindi
कालूराम कुर्बिया राजस्थान का निवासी
वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम कालूराम कुर्बिया है। बता दें कि आरोपी राजस्थान का मूल निवासी है।
Image credits: social media
Hindi
फूड इंस्पेक्टर आइसक्रीम ठे पर
स्थानीय पुलिस और फूड इंस्पेक्टर ने आरोपी के ठेले से नमूने इकट्ठे कर जांच कराई तो मामला सच निकला। इसके बाद कुर्बिया के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतों का मामला दर्ज किया।
Image credits: social media
Hindi
कालूराम का शर्मनाक वीडियो वायरल
जिस जगह पर कालूराम यह शर्मनाक हरकत कर रहा था, वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पहले उसका वीडियो बनाया। इसके बाद घटना के बारे में पुलिस बताकर बुलाया।
Image credits: social media
Hindi
आइसक्रीम के ठेले पर घिनौनी हरकत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपी की इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस आइसक्रीम की गाड़ी के पास पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।