तवांग में तैनात सैनिकों के लिए वरदान है सेला टनल, जानें क्या है खास
Other States Mar 09 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
हर मौसम में तवांग बॉर्डर पर कनेक्टिविटी होगी आसान
असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली सेला सुरंग बनने से चीन से सटे तवांग बॉर्डर तक हर मौसम में कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। यहां सैनिकों की तैनाती, हथियार व मशीनरी सप्लाई हो सकेगी।
Image credits: social media
Hindi
13 हजार फीट ऊंचाइ पर बनी सुरंग
असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाले ये सुरंग 13 हजार फीट ऊंचाई पर बनी हुई है। इस टनल को बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने बनाया है और इसकी एक्चुअल कॉस्ट 825 करोड़ है।
Image credits: social media
Hindi
सेला टनल प्रोजेक्ट में एक साथ दो सुरंग
सेला टनल प्रोजेक्ट में एक साथ दो सुरंग बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट में पहली सुरंग 1003 मीटर लंबी बनाई गई है तो दूसरी की लंबाई 1595 मीटर है। इस सुरंग से 4000 गाड़ियां रोज गुजर सकेंगी।
Image credits: social media
Hindi
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सेला टनल का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने आज असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाले इस सेला टनल का उद्घाटन कर दिया है।
Image credits: socal media
Hindi
13 हजार फीट ऊंचाई पर बनी सुरंग
ठंड के मौसम में भूस्खलन और बर्फबारी के दौरान बालीपारा-चारीद्वार-तवांग मार्ग बंद हो जाता है। लोगों को 13000 फीट ऊंचाई पर बर्फबारी में जाना पड़ता था। अब टनल बनने से सुविधा हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सेल सुरंग बनने से होगा सामाजिक आर्थिक विकास
सुरंग के अंदर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। दुर्घटना होने पर रेस्क्यू के लिये बीच मे गेट बनाए गए हैं। सुरंग बनने से लोगों का सामाजिक आर्थिक विकास होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.