वो सुधा मूर्ति, जिनके 10 हजार की बदौलत आज करोड़ों की कंपनी बनी इंफोसिस
Other States Mar 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पीएम मोदी ने खुद सुधा मूर्ति की दी खबर
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत हुई हैं। खुद पीएम मोदी ने यह जानकारी शेयर की है। उनकी मौजूदगी नारी शक्ति का प्रमाण…
Image credits: social media
Hindi
अमिताभ बच्चन भी सुधा मूर्ति के मुरीद
19 अगस्त 1950 को जन्मीं सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। पीएम मोदी ही नहीं विदेशों के बिजनेसमैन और अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक हैं दामाद
सुधा मूर्ति की शादी इनंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति से साल 1978 में हुई थी। उनकी एक बेटी अक्षता मूर्ति हैं, जो ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक की पत्नी हैं। अक्षता फेशन डिजाइनर भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेटे रोहन की अमेरिका में कंपनी
सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति हैं, जो अमेरिका सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको के फाउंडर हैं। पत्नी अपर्णा कृष्णन रिटायर्ड नेवी ऑफिसर KR कृष्णन और बैंकर सावित्री कृष्णन की बेटी..
Image credits: social media
Hindi
पद्मश्री से सम्मानित सुधा मूर्ति
सुधा मूर्ति का परोपकार और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में योगदान और प्रेरणादायक काम रहा है। उन्हें 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री से सम्मानित किया है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
सुधा मूर्ति के उधार से बनीं इनंफोसिस
सुधा मूर्ति वहीं हैं जिनके द्वारा पति को 1981 में नायारणमूर्ति को 10,000 उधार दिए थे। जिसके कारण आज इनंफोसिस यहां तक पहुंची। यह बात वो एक टीवी शो में बता चुकी हैं।