पानी के अंदर 5G, 45 सेकेंड में पूरा सफर...कैसी है पहली अंडरवाटर ट्रेन
Other States Mar 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आज देश के पहली पानी के अंदर चलने वाली अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन किया है।
Image credits: social media
Hindi
मोदी ने किया अंडरवाटर मेट्रो में सफर
पीएम मोदी ने अंडरवाटर ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ बच्चे बैठे थे, जिनसे प्रधानमंत्री बातचीत करते हुए नजर आए।
Image credits: social media
Hindi
जमीन से 33 मीटर नीचे चलेगी मेट्रो
यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे यानि हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बने ट्रैक पड़ चलेगी। जो कि हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी।
Image credits: social media
Hindi
45 सेकेंड में टनल पार करेगी मेट्रो
इस ट्रेन में रोजाना 10 लाख लोगों सफर करेंगे। टनल में ट्रेन 80 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी सिर्फ 45 सेकेंड में पार कर लेगी।
Image credits: social media
Hindi
अंडरवॉटर ट्रेन में 5G इंटरनेट की सुविधा
बता दें कि पानी के अंदर चलने के दौरान ट्रेन में 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक टनल में पानी की एक बूंद भी प्रवेश नहीं करेगा।
Image credits: social media
Hindi
यह मेट्रो ATO सिस्टम से चले
रेलवे अधिकारियों ने बताया-मेट्रो चालक के एक बटन दबाने के बाद ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन पर पहुंचेगी। यानि यह मेट्रो ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन (ATO) सिस्टम से चलेगी।