प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आज देश के पहली पानी के अंदर चलने वाली अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन किया है।
पीएम मोदी ने अंडरवाटर ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ बच्चे बैठे थे, जिनसे प्रधानमंत्री बातचीत करते हुए नजर आए।
यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे यानि हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बने ट्रैक पड़ चलेगी। जो कि हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी।
इस ट्रेन में रोजाना 10 लाख लोगों सफर करेंगे। टनल में ट्रेन 80 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी सिर्फ 45 सेकेंड में पार कर लेगी।
बता दें कि पानी के अंदर चलने के दौरान ट्रेन में 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक टनल में पानी की एक बूंद भी प्रवेश नहीं करेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया-मेट्रो चालक के एक बटन दबाने के बाद ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन पर पहुंचेगी। यानि यह मेट्रो ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन (ATO) सिस्टम से चलेगी।