अनंत अंबानी की शादी के बीच चर्चा में जामनगर सांसद, कौन हैं पूनम माडम
Other States Mar 03 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
जामनगर सांसद को फिर मिला टिकट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन है। अंबानी परिवार की शादी के बीच जामनगर की सांसद पूणम मडम चर्चा में हैं। जिन्हें फिर इस बार टिकट मिला है।
Image credits: social media
Hindi
पूनम माडम को विरासत में मिली राजनीति
23 सितंबर 1974 को जन्मी पूनम माडम मूलरूप से गुजरात के जामनगर की ही रहने वाली हैं। उन्हें राजनीति विरासत में मिली है। उनसे पहले उनके चाचा विक्रमभाई माडम कांग्रेस से सांसद थे।
Image credits: social media
Hindi
2012 में विधायक का चुनाव जीता था
पूनम माडम ने अपने चाचा की विरासत संभालते हुए कांग्रेस पार्टी से राजनीति में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली। वह 2012 में विधायक का चुनाव भी जीत चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
पूनम माडम तीसरी बार बनेंगी सांसद!
पूनम माडम में साल 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार सांसद बनी थीं। बीजेपी ने उन्हें फिर से उन्हें तीसरी बार जामनगर से लोकसभा का टिकट दिया है।
Image credits: social media
Hindi
पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
49 साल की पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
2018 में हुई इकलौती बेटी की मौत
पूनम माडम ने सेना के पूर्व अधिकारी परमिंदर महाजन से शादी की थी। पूनम की इकलौती बेटी शिवानी की 2018 में नोएडा में हुए हादसे में मौत हो गई थी।
Image credits: social media
Hindi
गुजरात बीजेपी की दिग्गज नेताओं में गिनती
सांसद पूनम माडम की गिनती गुजरात में बीजेपी की दिग्गज नेताओं में होती है। बताया जाता है कि वह संघ यानि आरएसएस की भी करीबी मानी जाती हैं।