अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन है। अंबानी परिवार की शादी के बीच जामनगर की सांसद पूणम मडम चर्चा में हैं। जिन्हें फिर इस बार टिकट मिला है।
23 सितंबर 1974 को जन्मी पूनम माडम मूलरूप से गुजरात के जामनगर की ही रहने वाली हैं। उन्हें राजनीति विरासत में मिली है। उनसे पहले उनके चाचा विक्रमभाई माडम कांग्रेस से सांसद थे।
पूनम माडम ने अपने चाचा की विरासत संभालते हुए कांग्रेस पार्टी से राजनीति में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली। वह 2012 में विधायक का चुनाव भी जीत चुकी हैं।
पूनम माडम में साल 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार सांसद बनी थीं। बीजेपी ने उन्हें फिर से उन्हें तीसरी बार जामनगर से लोकसभा का टिकट दिया है।
49 साल की पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।
पूनम माडम ने सेना के पूर्व अधिकारी परमिंदर महाजन से शादी की थी। पूनम की इकलौती बेटी शिवानी की 2018 में नोएडा में हुए हादसे में मौत हो गई थी।
सांसद पूनम माडम की गिनती गुजरात में बीजेपी की दिग्गज नेताओं में होती है। बताया जाता है कि वह संघ यानि आरएसएस की भी करीबी मानी जाती हैं।