राधिका मर्चेंट भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बहू बनने जा रही हैं। गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।
18 दिसंबर 1994 को जन्मी राधिका मर्चेंट अपने होने वाले पति अनंत अंबानी से करीब 4 महीने बढ़ी हैं। अनंत का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था।
बता दें कि राधिका मर्चेंट खुद एक उद्योगपति परिवार से आती हैं। उनके पिता वीरेन मर्चेंट देश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। अब वह मुकेश अंबानी के समधी बनने जा रहे हैं।
बता दें कि अनंत और राधिका ने साल 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में सगाई की थी। अब ठीक दो साल बाद वह शादी करने जा रही हैं।
अब बात करतें है कि अबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं राधिका का जो सरनेम है मर्चेंट, उसका आखिर क्या मतलब होता है।
मर्चेंट पुराने फ्रांसीसी और गुजराती मूल का एक उपनाम है, जिसका अर्थ व्यापारी या व्यापारी है, और मूल रूप से माल के खरीदार या विक्रेता को एक व्यावसायिक नाम के रूप में दिया गया था।
बता दें कि मर्चेंट सरनेम अक्सर गुजरातियों में ज्यादा रखा जाता है, खासकर वो जो बिजनेस से जुड़े होते हैं।