Hindi

अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका के सरनेम मर्चेंट का क्या मतलब, जानिए अर्थ

Hindi

जामनगर दुल्हन की तरह सजा

राधिका मर्चेंट भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बहू बनने जा रही हैं। गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनंत से 4 महीने बढ़ी हैं राधिका

18 दिसंबर 1994 को जन्मी राधिका मर्चेंट अपने होने वाले पति अनंत अंबानी से करीब 4 महीने बढ़ी हैं। अनंत का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट बड़े बिजनेसमैन

बता दें कि राधिका मर्चेंट खुद एक उद्योगपति परिवार से आती हैं। उनके पिता वीरेन मर्चेंट देश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। अब वह मुकेश अंबानी के समधी बनने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनंत-राधिका ने दो साल पहले की सगाई

बता दें कि अनंत और राधिका ने साल 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में सगाई की थी। अब ठीक दो साल बाद वह शादी करने जा रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्या होता है राधिका से सरनेम मर्चेंट का मतलब?

अब बात करतें है कि अबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं राधिका का जो सरनेम है मर्चेंट, उसका आखिर क्या मतलब होता है।

Image credits: social media
Hindi

मर्चेंट पुराना फ्रांसीसी शब्द

 मर्चेंट पुराने फ्रांसीसी और गुजराती मूल का एक उपनाम है, जिसका अर्थ व्यापारी या व्यापारी है, और मूल रूप से माल के खरीदार या विक्रेता को एक व्यावसायिक नाम के रूप में दिया गया था।

Image credits: social media
Hindi

गुजरातियों का सरनेम मर्चेंट

बता दें कि मर्चेंट सरनेम अक्सर गुजरातियों में ज्यादा रखा जाता है, खासकर वो जो बिजनेस से  जुड़े होते हैं।

Image credits: social media

अनंत-राधिका की इन फोटोज ने जीता देश का दिल, लोग बोले-वाह अंबानी परिवार

क्या मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे हिमाचल के नए CM, पत्रकार से राजनेता बने

अनंत अंबानी शादी के बाद लड़ेंगे क्या चुनाव, बताया अपना फ्यूचर प्लान

कौन हैं विक्रमादित्य सिंह, जिनके कारण संकट में हिमाचल सरकार-बनेंगे CM?