अनंत ने ऐसा क्या कहा, मुकेश-नीता अंबानी के आ गए आंसू, बेटा हो तो ऐसा
Other States Mar 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अनंत अंबानी अपनी बीमारी पर बोले...
अनंत अंबानी ने अपनी प्री-वेडिंग के दौरान एक इमोशनल स्पीच जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की। बेटे की बात सुनकर पिता मुकेश अंबानी और मां नीता के आंसू आ गए।
Image credits: social media
Hindi
अनंत ने मां नीता अंबानी के लिए क्या कहा...
अनंत ने कहा-आज जामनगर में आप जो अरेंजमेंट देख रहे हैं, वो सभी मेरी मां ने किए हैं। इसके लिए उन्होंने 18-18 घंटे काम किया है। चार महीने हर रोज इसी में वो जुटी रहीं।
Image credits: social media
Hindi
इमोशनल हुए मुकेश अंबानी और नीता
अनंत अंबानी ने कहा-मैंने बचपन में कई बीमारियां झेली हैं। लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे इसका अहसास नहीं होने दिया। हर समय हिम्मत दी। यह सुनते ही नीता और मुकेश भावुक हो गए।
Image credits: social media
Hindi
अनंत के लिए ईशा-आकाश ने दिनरात की मेहनत
अनंत ने आगे कहा-माता-पिता के अलावा मेरे भाई-बहन और दीदी-जीजाजी ने इस फंक्शन के लिए दिन-रात मेहनत की। उन्होंने कई दिनों पूरी नींद तक नहीं ली।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी ने बच्चों को लेकर कही ये बात
वहीं नीता अंबानी ने कहा-जामनगर हमारे लिए स्पेशल है। यहां मेरे तीनों बच्चों का बचपन बीता है। यहीं हमे राधिका मिली जो हमारे जीवन में नई ऊर्जा लेकर आई है।
Image credits: social media
Hindi
पूरा अंबानी परिवार यूं आया नजर
अनंत-राधिका की प्री वेडिंग के मौके पर पहले दिन के फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार। मुकेश और नीता अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश, बहू श्लोका और पोते पृथ्वी के साथ नजर आए।