Hindi

सुधा मूर्ति की इन तस्वीरों पर भारत को गर्व, सड़क पर खाना बनाती आईं नजर

Hindi

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक सास हैं

राज्यसभा के लिए मनोनीत हुईं सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पति इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति हैं और दामाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति की सादगी ने जीता दिल

इस तस्वीर पर करोड़ों की मालकिन सुधा मूर्ति सड़क के किनारे आम लोगों के बीच बैठी हुई हैं। जहां वो यहां पर मिट्टी के बर्तन में पोंगल उत्सव के लिए खाना तैयार कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित

सुधा मूर्ति को74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री से सम्मानित किया है। उन्हें 2006 में पद्म श्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

दादी-नानी सुधा मूर्ति

अरबों की मालकिन होने के बावजूद सुधा मूर्ति एक आम महिला की तरह हैं। वह अपने नाती-पोतों को रोजाना होमवर्क कराती हैं। तो वहीं उन्हें दादी नानी की तरह प्यार करती है।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मिर्ति को सलाम है...

एक तरफ सुधा मिर्ति कामयाब इंजीनियर और बिजनेस वुमन हैं। तो दूसरी ओर उनका परिवार के प्रति समर्पण और जिम्मेदारियां भी सलाम करने वाली हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति के सुकून भरे पल

एक तस्वीर में आप सुधा मूर्ति और उनके पति नारायण मूर्ति को देखिए। कितनी सादगी में वह एक जगह फुटपात पर बैठकर सुकून भरे पल बिताते  हुए हैं।

Image credits: social media

वो सुधा मूर्ति, जिनके 10 हजार की बदौलत अरबों की कंपनी बनी इंफोसिस

पानी के अंदर 5G, 45 सेकेंड में पूरा सफर...कैसी है पहली अंडरवाटर ट्रेन

अनंत अंबानी की शादी के बीच चर्चा में जामनगर सांसद, कौन हैं पूनम माडम

Darling कहने पर हो सकती है जेल, दर्ज होगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस