प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं। वे शनिवार को सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने हाथी की सवारी की।
पीएम मोदी शनिवार को अलसुबह करीब 5 बजे काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंच गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं। जो काजीरंगा में रात ठहरने के बाद अलसुबह जंगल सफारी करने पहुंच गए।
असम में पीएम मोदी के पहुंचने पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की।
पीएम मोदी के काजीरंगा पहुंचने से पहले सुरक्षा के पुखता इंतजाम कर दिए गए थे।
पीएम मोदी करीब 2 घंटे काजीरंगा नेशनल पार्क में रहे। इस दौरान उन्होंने हाथी की सवारी के साथ ही जंगल सफारी का आनंद भी लिया।
पीएम मोदी जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार में 18 हजार करोड़ रुपए की राज्य और केंद्रीय परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।