Other States

Sela Tunnel : दुनिया की सबसे लंबी टनल, 10 किलोमीटर कम होगी LAC की दूरी

Image credits: social media

अरुणाचल प्रदेश में सबसे लंबी सुरंग

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी टनल सेला सुरंग शनिवार को पीएम मोदी ने देश को समर्पित की।

Image credits: social media

कम होगी 20 किमी दूरी

इस टनल के शुरु होने से तवांग और दिरांग के बीच की दूरी 12 किमी कम होगी। वहीं एलएसी की दूरी 10 किमी कम होगी। इससे डेढ़ घंटा समय भी बचेगा।

Image credits: social media

एलएसी तक पहुंचने का रास्ता

सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी। ये एलएसी तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता है।

Image credits: social media

किसी भी मौसम का असर नहीं

इस टनल पर किसी भी मौसम का असर नहीं पड़ेगा। ये 13000 फीट की ऊंचाई पर बनी है। ये हर मौसम में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Image credits: social media

डबल लेन वाली टनल

ये टनल डबल लाइन वाली है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 647 करोड़ रुपए है। जिसकी नींव 2019 में रखी थी और उसका शुभारंभ 2024 में पीएम मोदी ने किया।

Image credits: social media

सबसे लंबी टनल

इस टनल परियोजना की लंबाई करीब 11.84 किमी है। जिसमें पहली सुरंग 1 किमी लंबी और दूसरी 1.5 किमी लंबी है। बारिश और बर्फबारी में भी सेना एलएसी तक जा सकेगी।

Image credits: social media