अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी टनल सेला सुरंग शनिवार को पीएम मोदी ने देश को समर्पित की।
इस टनल के शुरु होने से तवांग और दिरांग के बीच की दूरी 12 किमी कम होगी। वहीं एलएसी की दूरी 10 किमी कम होगी। इससे डेढ़ घंटा समय भी बचेगा।
सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी। ये एलएसी तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता है।
इस टनल पर किसी भी मौसम का असर नहीं पड़ेगा। ये 13000 फीट की ऊंचाई पर बनी है। ये हर मौसम में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
ये टनल डबल लाइन वाली है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 647 करोड़ रुपए है। जिसकी नींव 2019 में रखी थी और उसका शुभारंभ 2024 में पीएम मोदी ने किया।
इस टनल परियोजना की लंबाई करीब 11.84 किमी है। जिसमें पहली सुरंग 1 किमी लंबी और दूसरी 1.5 किमी लंबी है। बारिश और बर्फबारी में भी सेना एलएसी तक जा सकेगी।
असम के काजीरंगा में PM मोदी की सुबह, हाथी पर बैठ निकले सैर पर-PHOTOS
सुधा मूर्ति की इन तस्वीरों पर भारत को गर्व, सड़क पर खाना बनाती आईं नजर
वो सुधा मूर्ति, जिनके 10 हजार की बदौलत अरबों की कंपनी बनी इंफोसिस
पानी के अंदर 5G, 45 सेकेंड में पूरा सफर...कैसी है पहली अंडरवाटर ट्रेन