सांसद बनने से पहले VIP बनी ये महिला प्रत्याशी, पहली बार लड़ रहीं चुनाव
Other States Apr 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
माधवी लता का पहला चुनाव
देशभर में हर तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है। इसी बीच पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता चर्चा में हैं। जो बिना चुनाव जीतें वीआईपी की रैंक में आ गई हैं।
Image credits: social media
Hindi
माधवी लता को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहीं माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उन्हे यह सुरक्षा आईबी की थ्रेट रिपोर्ट का आधार पर दी गई है।
Image credits: social media
Hindi
आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे
Y-प्लस सुरक्षा मिलने के बाद वो भी अब VIP कैटेगिरी में आ गईं। यानि उनके साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे।वहीं स्टैटिक जवान 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में उन्हें सुरक्षा देंगे।
Image credits: social media
Hindi
असादुदीन ओवैसी को दे रहीं टक्कर
माधवी लता की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए है कि उन्हें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़ रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
पीएम मोदी खुद कर चुके हैं तारीफ
माधवी लता का नाम बीजेपी की फायर ब्रांड नेताओं में शामिल है। उनकी छवि कट्टर हिंदुत्व की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी भी खुद उनके कामों की तारीफ कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैदराबाद औवैसी का गढ़ है
अगर माधवी यह चुनाव जीत जाती हैं तो रिकॉर्ड बनेगा। क्योंकि हैदराबाद सीट से AIMIM पार्टी 1984 से लगातार जीत रही है। सालों से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है, उनका गढ़ माना जाता है