Hindi

सांसद बनने से पहले VIP बनी ये महिला प्रत्याशी, पहली बार लड़ रहीं चुनाव

Hindi

माधवी लता का पहला चुनाव

देशभर में हर तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है। इसी बीच पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता  चर्चा में हैं। जो बिना चुनाव जीतें वीआईपी की रैंक में आ गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

माधवी लता को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहीं माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उन्हे यह सुरक्षा आईबी की थ्रेट रिपोर्ट का आधार पर दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे

Y-प्लस सुरक्षा मिलने के बाद वो भी अब VIP कैटेगिरी में आ गईं। यानि उनके साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे।वहीं स्टैटिक जवान 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में उन्हें सुरक्षा देंगे।

Image credits: social media
Hindi

असादुदीन ओवैसी को दे रहीं टक्कर

माधवी लता की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए है कि उन्हें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़ रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी खुद कर चुके हैं तारीफ

माधवी लता का नाम बीजेपी की फायर ब्रांड नेताओं में शामिल है। उनकी छवि कट्टर हिंदुत्व की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी भी खुद उनके कामों की तारीफ कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

हैदराबाद औवैसी का गढ़ है

अगर माधवी यह चुनाव जीत जाती हैं तो रिकॉर्ड बनेगा। क्योंकि हैदराबाद सीट से AIMIM पार्टी 1984 से लगातार जीत रही है। सालों से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है, उनका गढ़ माना जाता है

Image credits: GOOGLE

इस राज्य में माता-पिता के समने शराब पीतीं बेटियां, घर में सजती महफिल

अरविंद केजरीवाल या पत्नी सुनीता, जानिये किसके पास है ज्यादा धन दौलत

Gujrat अहमदाबाद में चलती गाड़ी पर युवक-युवती की अश्लीलता Video Viral

जेल जाने से केजरीवाल की बदलेगी किस्मत, होगा फायदा, क्या बनेंगे नंबर-1?