देशभर में हर तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है। इसी बीच पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता चर्चा में हैं। जो बिना चुनाव जीतें वीआईपी की रैंक में आ गई हैं।
बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहीं माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उन्हे यह सुरक्षा आईबी की थ्रेट रिपोर्ट का आधार पर दी गई है।
Y-प्लस सुरक्षा मिलने के बाद वो भी अब VIP कैटेगिरी में आ गईं। यानि उनके साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे।वहीं स्टैटिक जवान 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में उन्हें सुरक्षा देंगे।
माधवी लता की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए है कि उन्हें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़ रही हैं।
माधवी लता का नाम बीजेपी की फायर ब्रांड नेताओं में शामिल है। उनकी छवि कट्टर हिंदुत्व की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी भी खुद उनके कामों की तारीफ कर चुके हैं।
अगर माधवी यह चुनाव जीत जाती हैं तो रिकॉर्ड बनेगा। क्योंकि हैदराबाद सीट से AIMIM पार्टी 1984 से लगातार जीत रही है। सालों से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है, उनका गढ़ माना जाता है