Hindi

300 करोड़पति उम्मीदवारों पर भारी ये टैलेंट महिला, सिंधिया भी इनसे पीछे

Hindi

संपत्ति में सिंधिया भी इनसे पीछे

7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग है, इस फेस में 300 से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं एक महिला ऐसी हैं जो केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से  ज्यादा अमीर हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाजपा की सबसे अमीर उम्मीदवार पल्लवी

यह खूबसूरत महिला हैं, पल्लवी डेम्पो भाजपा के टिकट पर गोवा से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। पल्लवी के पति श्रीनिवास डेम्पो देश के एक जाने-माने उद्योगपति हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजनेता से पहले एक बिजनेस वुमन

बता दें कि पल्लवी एक राजनेता से पहले एक बिजनेस वुमन हैं। वह डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक हैं। साथ ही वो वे इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन और पुणे से एमबीए

49 साल की पल्लवी ने केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने एमआईटी पुणे से एमबीए की डिग्री भी ली है। वह मोडा गोवा फाउंडेशन में ट्रस्टी भी रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

पल्लवी के दुबई-लंदन में घर भी

पल्लवी डेम्पो तीसरे चरण के उम्मीवदारों में सबसे अमीर हैं, उनके पास 1361 करोड़ की संपत्ति है। दुबई-लंदन में घर भी हैं, इसके अलावा उनके पास 3 मर्सिडीज कारें भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

जानिए क्या करती हैं पल्लवी

पल्लवी ने गोवा विश्वविद्यालय से संबद्ध अकादमिक परिषद के सदस्य के रूप में काम किया है। वर्तमान में वो डेम्पो इंटस्ट्रीज में मीडिया और रियल एस्टेट ब्रांच को संभालती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी स्कूल को ले रखा है गोद

पल्लवी गरीब लड़कियों का पढ़ाई का खर्चा भी उठाती हैं। उनके पति ने ग्रामीण स्कूल दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के तहत सरकारी हाई स्कूल को गोद ले रखा है।

Image credits: social media

पति मोदी के खास मंत्री, ससुर थे CM, कौन है ये लेडी, जो लाइमलाइट से दूर

दिल्ली के इन स्कूलों को बम की धमकी: खौफ में चीखते क्लास से भागे बच्चे

मजदूरों को लखपति बना देगी मोदी सरकार की ये स्कीम, घर बैठे होगी कमाई!

विदेशी लड़की को चाहिए इंडियन कुंवारा लड़का, शादी से पहले बताया सीक्रेट