Hindi

विदेशी लड़की को चाहिए इंडियन कुंवारा लड़का, शादी से पहले बताया सीक्रेट

Hindi

भारतीय दूल्हा की तलाश

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक रशियन गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था। उसे इंडियन लड़के से शादी करनी है, इसके लिए उसने दिल्ली में पोस्टर भी चिपकाए थे, कि उसे भारतीय दूल्हा की तलाश है।

Image credits: social media
Hindi

क्यूआर कोड दे रही रशियन गर्ल

इस रशियन लड़की ने दिल्ली में जगह-जगह दीवारों पर क्यूआर कोड वाले पोस्टर भी लगाए थे। जिसमें उसने कहा था, जिसे उससे शादी करनी हो वो लड़का, इस क्यूआर कोड को स्कैन करके बात कर सकता है।

Image credits: google
Hindi

पासपोर्ट अफसर का किया खुलासा

अब इस रशियन गर्ल ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके साथ एक अजीब घटना घटी, जिसने उसे भी हैरान कर दिया। जिसके बारे में सोच भी नहीं सकती थी।

Image credits: social media
Hindi

एयरपोर्ट अफसर का रैवया हैरान करने वाला

विदेशी लड़की ने कहा-दिल्ली एयरपोर्ट पर एक पासपोर्ट अफसर ने उसे अपना मोबाइल नंबर लिखकर दे दिया। कहा मुझे कॉल करना। लड़की ने कहा-अधिकारी का यह रवैया मुझे हैरान कर गया।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम पर dijidol नाम का वीडियो

बता दें कि रशियन लड़की ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dijidol नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख बार देखा जा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

'कहां आना है बताओ'

जैसे ही रशियन लड़की ने कहा उसे भारतीय से शादी करनी है, तो कई लोगों ने कमेंट्स किए। एक यूज़र ने लिखा– कहां आना है बताओ? दूसरे ने कहा-भाभी नंबर तो दे दीजिए…

Image credits: social media

कैसे चुनाव लड़े बिना सांसद बन गए मुकेश दलाल, रिजल्ट से पहले हुई जीत

कौन हैं यह बिजनेसमैन, 200 करोड़ की संपत्ति की दान, 'अब मांगेंगे भीख'

3 करोड़ घर-बिजली बिल जीरो, BJP के संकल्प पत्र में आपके लिए क्या है खास

200 करोड़ की संपत्ति दान कर ये पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी