बीजेपी ने लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस संकल्प पत्र में युवा, महिलाएं, किसान और गरीबों पर फोकस किया गया है। बता दें कि भाजपा के घोषणा पत्र की थीम है 'बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी'
भाजपा के इस संकल्प पत्र के मुताबिक, 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं गैस को सस्ता करने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
पीएम मोदी की गारंटी है कि आने वाले पांच साल में बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी। यानि अब जनता को मुफ्त में बिजली मिलेगी।
भाजपा के इस पत्र मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई है। वहीं 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा
मोदी की गारंटी है कि अभी पांच साल और मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी। वहीं उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत में भी एक-एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-अब गरीबों को उनका हक मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।